बैतूल। लोगों की सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस रात्रि गश्त के दौरान नदारद रहती है. चोरी का एक मामला फिर सामने आया है, चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एटीएम (thieves active in betul) पर हाथ फेर दिया. एटीएम से (13.42 lakh stolen from ATM) 13 लाख 42 हजार रूपयों की चोरी हुई है. वहां लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
अपराधियों ने तोड़ डाला सेंट्रल बैंक का एटीएम, फिर कैसे बचे उसमें रखे पैसे, देखिए वीडियो
कैमरे में कैद चोरी की वारदात
सदर स्थित केनरा बैंक के एटीएम में बीती रात लगभग 3 बजे चोरों ने बड़ी सेंधमारी (Betul thieves broke ATM) कर दी. चोरों ने शटर गिराकर गैस कटर से एटीएम काटकर 13 लाख 42 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी. बैंक अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया. घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने एटीएम के अंदर लगे कैमरे को भी घुमाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए और घटना कैमरे में कैद हो गई.
मास्क लगाए थे चोर
एसपी सिमाला प्रसाद, एसडीओपी नितेश पटेल, टीआई अपाला सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए, जिसमें चोरों ने कैमरे घुमाने की कोशिश की थी, इसके बावजूद भी घटना के कुछ अंश कैमरे में कैद हो गए. जिसमें दो चोर अंदर और एक चोर बाहर खड़े दिख रहे हैं. तीनों मास्क लगाए हुए थे. तीनों चोर सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देकर रफू चक्कर हो गए. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि चोर सफेद कलर के चार पहिया वाहन से आए थे.
बैंक की लापरवाही उजागर
एटीएम में चोरी की ये पहली बड़ी घटना है, जिसमें गैस कटर से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं, लेकिन चोर सफल नहीं हो पाए थे. इस मामले में बैंक की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. बैंक प्रबंधन द्वारा लाखों रुपए एटीएम में रखे तो जाते हैं, लेकिन सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात नहीं किए जाते हैं. पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने कहा कि चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.