बैतूल। विवेकानंद वार्ड स्थिति बीआरसी क्लब के स्वीमिंग पुल पर शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया. स्विमिंग पूल में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई. बालक स्विमिंग पूल में तैराकी सीखने गया था. बालक का सीखने का ये पहला ही दिन था. ये हादसा कैसा हो गया, कोई बताने को तैयार नहीं है.
स्विमिंग सीखने का पहला दिन था : बैतूल के शंकर नगर निवासी संजय लिखितकर का 14 वर्षीय पुत्र विनय शुक्रवार शाम को पहले ही दिन स्विमिंग सीखने बीआरसी क्लब के स्वीमिंग पूल पर गया था. शाम 4 से 5 बजे के बैच में उसकी टाइमिंग थी. विनय कब गहरे पानी मे चला गया, किसी को भी पता नहीं चला. जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया, तब तलाशने पर उसे बाहर निकाला गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गंज पुलिस भी मौके पर पहुँच गई .
परिजन बोले- ट्रेनर कहां था : मृतक बालक के परिजनों का आरोप है कि स्वीमिंग पुल पर ट्रेनर रहने के बावजूद उनका बेटा डूब गया. इधर, घटना के बाद पुल के संचालक कुशल गुप्ता नहीं मिला. उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल कवरेज में नहीं था. हालांकि एक समाचार एजेंसी से कुशल गुप्ता ने कहा है कि यह बालक ट्रेनर को बताए बगैर पूल में उतरा था. उसे तैराकी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. बताया जाता है कि विनय लिटिल फ्लावर स्कूल में पढ़ता था. विनय की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का बिलख बिलख कर बुरा हाल हो गया है. इधर, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. (Boy died of drowning while learning swiming) (Boy died swimming pool in Betul)