बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के शोभापुर कॉलोनी के भुजरिया नाले में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक युवक की पहचान मयंक खुशराम निवासी लालबर्रा बालाघाट के रूप में की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मयंक 2 दिन पहले अपने रिश्तेदार गणेश चौक शोभापुर निवासी राम के घर मेहमान आया था. गुरुवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच मयंक अपने रिश्तेदार के घर जाते बाइक से जा रहा था. इसके बाद सुबह नाले में उसका शव मिला. शव को शुक्रवार को पुलिस द्वारा निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
संभावना व्यक्त की जा रही है कि बाइक पुलिया की दीवार से टकराई होगी और मयंक नाले में गिरा होगा. दरअसल मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त पाया गया है. शोभापुर के भुजरिया नाले में युवक का शव मिलने की खबर शुक्रवार सुबह शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान करते रहे.
इधर पाथाखेड़ा पुलिस ने पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी नीरज खरे, एएसआई पठरिया समेत स्टाफ पहुंचा था. पुलिस मामले में जांच में जुट गई है.