ETV Bharat / state

Road Accident Betul : बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाइवे पर खाई में गिरी टवेरा पेड़ से अटकी, चार लोग घायल - बैतूल परतवाड़ा स्टेट हाइवे चार लोग घायल

बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाइवे के ताप्ती घाट पर शनिवार को एक और हादसा हो गया. ताप्ती घाट में काली मंदिर के पास एक टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस वाहन में एक 2 माह की मासूम बच्ची समेत 4 लोग सवार थे. खैरियत रही कि एक सागौन के पेड़ में अटक कर वाहन कुछ दूरी बाद ही रुक गया. (Accident at Betul-Partwara State Highway) (Tavera fell into ditch) (Four people injured)

Accident at Betul Partwara State Highway
ताप्ती घाट में काली मंदिर के पास वाहन खाई में
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 3:45 PM IST

बैतूल। ताप्ती घाट में काली मंदिर के पास शनिवार सुबह 10 बजे एक टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. जिस स्थान पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां गहरी खाई थी. लेकिन, शुक्र था कि वाहन कुछ ही गहराई तक पहुंचा और एक सागौन के पेड़ से टकरा गया. इससे वाहन वहीं रुक गया. यदि वाहन खाई में गिरता तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था. इस हादसे में एक महिला व उसके दो माह के बच्चे को चोटें आई हैं. वाहन में सवार अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं.

राहगीरों ने सवारियों को निकाला : वाहन को खाई में गिरते देखा तो राहगीर वहीं रुक गए और उसमें सवार लोगों को निकालने की कवायद शुरू की. राहगीरों ने 100 डायल और 108 एंबुलेंस को भी सूचित किया. हालांकि यह आपातकालीन सेवाएं वहां तक पहुंचती, तब तक राहगीर वाहन से लोगों को निकाल कर ऊपर तक ला चुके थे.

Road Accident Vidisha : विदिशा जिले में दो कारों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, तीन बारातियों की मौत, 12 लोग गंभीर

महिला व बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया : बताया जाता है कि वाहन में एक 2 माह की बच्ची भी सवार थी. बच्ची की मां को गंभीर चोट आई है. इन दोनों को ही राहगीर तत्परता से निकाल कर ऊपर लाए. इसी बीच 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी थी. एंबुलेंस में मौजूद ईएनटी द्वारा घायल मां और मासूम बच्ची का तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है. इस हादसे में वाहन में सवार अन्य लोगों को भी चोट आई हैं.(Accident at Betul-Partwara State Highway) (Tavera fell into ditch) (Four people injured)

बैतूल। ताप्ती घाट में काली मंदिर के पास शनिवार सुबह 10 बजे एक टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. जिस स्थान पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां गहरी खाई थी. लेकिन, शुक्र था कि वाहन कुछ ही गहराई तक पहुंचा और एक सागौन के पेड़ से टकरा गया. इससे वाहन वहीं रुक गया. यदि वाहन खाई में गिरता तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था. इस हादसे में एक महिला व उसके दो माह के बच्चे को चोटें आई हैं. वाहन में सवार अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं.

राहगीरों ने सवारियों को निकाला : वाहन को खाई में गिरते देखा तो राहगीर वहीं रुक गए और उसमें सवार लोगों को निकालने की कवायद शुरू की. राहगीरों ने 100 डायल और 108 एंबुलेंस को भी सूचित किया. हालांकि यह आपातकालीन सेवाएं वहां तक पहुंचती, तब तक राहगीर वाहन से लोगों को निकाल कर ऊपर तक ला चुके थे.

Road Accident Vidisha : विदिशा जिले में दो कारों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, तीन बारातियों की मौत, 12 लोग गंभीर

महिला व बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया : बताया जाता है कि वाहन में एक 2 माह की बच्ची भी सवार थी. बच्ची की मां को गंभीर चोट आई है. इन दोनों को ही राहगीर तत्परता से निकाल कर ऊपर लाए. इसी बीच 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी थी. एंबुलेंस में मौजूद ईएनटी द्वारा घायल मां और मासूम बच्ची का तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है. इस हादसे में वाहन में सवार अन्य लोगों को भी चोट आई हैं.(Accident at Betul-Partwara State Highway) (Tavera fell into ditch) (Four people injured)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.