बैतूल। ताप्ती घाट में काली मंदिर के पास शनिवार सुबह 10 बजे एक टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. जिस स्थान पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां गहरी खाई थी. लेकिन, शुक्र था कि वाहन कुछ ही गहराई तक पहुंचा और एक सागौन के पेड़ से टकरा गया. इससे वाहन वहीं रुक गया. यदि वाहन खाई में गिरता तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था. इस हादसे में एक महिला व उसके दो माह के बच्चे को चोटें आई हैं. वाहन में सवार अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं.
राहगीरों ने सवारियों को निकाला : वाहन को खाई में गिरते देखा तो राहगीर वहीं रुक गए और उसमें सवार लोगों को निकालने की कवायद शुरू की. राहगीरों ने 100 डायल और 108 एंबुलेंस को भी सूचित किया. हालांकि यह आपातकालीन सेवाएं वहां तक पहुंचती, तब तक राहगीर वाहन से लोगों को निकाल कर ऊपर तक ला चुके थे.
महिला व बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया : बताया जाता है कि वाहन में एक 2 माह की बच्ची भी सवार थी. बच्ची की मां को गंभीर चोट आई है. इन दोनों को ही राहगीर तत्परता से निकाल कर ऊपर लाए. इसी बीच 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी थी. एंबुलेंस में मौजूद ईएनटी द्वारा घायल मां और मासूम बच्ची का तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है. इस हादसे में वाहन में सवार अन्य लोगों को भी चोट आई हैं.(Accident at Betul-Partwara State Highway) (Tavera fell into ditch) (Four people injured)