ETV Bharat / state

'अपना आंगन अपनी रंगोली' प्रतियोगिता का आयोजन, करीब 140 कला प्रेमियों ने दिखाया अपना हुनर - Betul News

स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप के ने गुरुवार 19 नवंबर को 'अपना आंगन अपनी रंगोली' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में शहर के कई रंगोली प्रेमियों ने भाग लिया.

rangoli
रंगोली
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 9:47 AM IST

बैतूल। स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप ने गुरुवार 19 नवंबर को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में शहर के कलाकारों ने उत्साह से भाग लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी कला प्रेमियों ने अपना पंजीयन कराया, जिनके द्वारा बनाई गई रंगोली का निरीक्षण स्प्रेडिंग इस्माइल ग्रुप द्वारा किया गया. रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से शहर वासियों ने रंगों से विविध आकार साकार किए. बैतूल शहर में यह पहला कार्यक्रम होगा, जिसने लोक संस्कृति को रंगों के माध्यम से बढ़ावा देने का काम किया.

rangoli
कला प्रेमियों ने दिखाया अपना हुनर
पारंपरिक रंगों ने दिलाई संस्कृति की याद

स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान रंगोली के रंगों में जहां इन कला प्रेमियों ने एक अच्छा संदेश दिया, वहीं पारंपरिक रंगों ने संस्कृति और सभ्यता की याद दिलाई. रंगोली प्रतियोगिता का शुभारंभ तरंग मैरिज गार्डन से सुबह 11 बजे किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित कांत दीक्षित, डॉ नूतन राठी रहे. वहीं निर्णायकगणों में निमिषा शुक्ला, प्रेरणा अड़लक, हरिहर ढोमने, श्रेणिक जैन, सुधीर मालवीय शामिल थे.

rangoli
पारंपरिक रंगों ने दिलाई संस्कृति की याद

140 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

प्रतियोगिता के इस आयोजन को लेकर ग्रुप के संरक्षक अक्षय तातेड़ ने बताया कि प्रतियोगिता 'अपना आंगन अपनी रंगोली' की तर्ज पर आयोजित की गई थी. तरंग मैरिज लान में सिर्फ वहीं प्रतियोगी शामिल हुए जिनके घर रंगोली बनाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी. इसके अलावा अन्य कलाकार जो बैतूल शहर के बाहर से आए थे, उन्हें तरंग मैरिज लान में रंगोली बनाने की सुविधा प्रदान की गई थी. प्रतियोगिता में शामिल हुए कला प्रेमियों के लिए रंगोली का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में 22 नवंबर को दोपहर 3 बजे तरंग मैरिज लान टिकारी में संपन्न होगा.

rangoli
'अपना आंगन अपनी रंगोली' प्रतियोगिता का आयोजन
हिंदू संस्कृति में रंगोली का महत्व

उल्लेखनीय है कि रंगोली विभिन्न अवसरों दीपावली, विवाह, पूजा और कई अन्य जैसे त्योहारों पर हिंदू देवताओं और मेहमानों का स्वागत करने के लिए बनाई जाती है. रंगोली को घर और परिवार के लिए शुभ और भाग्यशाली माना जाता है. यह पूरे देश में लोकप्रिय है और विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों से जानी जाती है.

rangoli
अनोखी रंगोली

बैतूल। स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप ने गुरुवार 19 नवंबर को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में शहर के कलाकारों ने उत्साह से भाग लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी कला प्रेमियों ने अपना पंजीयन कराया, जिनके द्वारा बनाई गई रंगोली का निरीक्षण स्प्रेडिंग इस्माइल ग्रुप द्वारा किया गया. रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से शहर वासियों ने रंगों से विविध आकार साकार किए. बैतूल शहर में यह पहला कार्यक्रम होगा, जिसने लोक संस्कृति को रंगों के माध्यम से बढ़ावा देने का काम किया.

rangoli
कला प्रेमियों ने दिखाया अपना हुनर
पारंपरिक रंगों ने दिलाई संस्कृति की याद

स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान रंगोली के रंगों में जहां इन कला प्रेमियों ने एक अच्छा संदेश दिया, वहीं पारंपरिक रंगों ने संस्कृति और सभ्यता की याद दिलाई. रंगोली प्रतियोगिता का शुभारंभ तरंग मैरिज गार्डन से सुबह 11 बजे किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित कांत दीक्षित, डॉ नूतन राठी रहे. वहीं निर्णायकगणों में निमिषा शुक्ला, प्रेरणा अड़लक, हरिहर ढोमने, श्रेणिक जैन, सुधीर मालवीय शामिल थे.

rangoli
पारंपरिक रंगों ने दिलाई संस्कृति की याद

140 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

प्रतियोगिता के इस आयोजन को लेकर ग्रुप के संरक्षक अक्षय तातेड़ ने बताया कि प्रतियोगिता 'अपना आंगन अपनी रंगोली' की तर्ज पर आयोजित की गई थी. तरंग मैरिज लान में सिर्फ वहीं प्रतियोगी शामिल हुए जिनके घर रंगोली बनाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी. इसके अलावा अन्य कलाकार जो बैतूल शहर के बाहर से आए थे, उन्हें तरंग मैरिज लान में रंगोली बनाने की सुविधा प्रदान की गई थी. प्रतियोगिता में शामिल हुए कला प्रेमियों के लिए रंगोली का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में 22 नवंबर को दोपहर 3 बजे तरंग मैरिज लान टिकारी में संपन्न होगा.

rangoli
'अपना आंगन अपनी रंगोली' प्रतियोगिता का आयोजन
हिंदू संस्कृति में रंगोली का महत्व

उल्लेखनीय है कि रंगोली विभिन्न अवसरों दीपावली, विवाह, पूजा और कई अन्य जैसे त्योहारों पर हिंदू देवताओं और मेहमानों का स्वागत करने के लिए बनाई जाती है. रंगोली को घर और परिवार के लिए शुभ और भाग्यशाली माना जाता है. यह पूरे देश में लोकप्रिय है और विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों से जानी जाती है.

rangoli
अनोखी रंगोली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.