बैतूल। बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सोहागपुर गन्नाबाड़ी में मिले वृद्ध का कंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. बिना बताए खेत बेचने की बात को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने पिता की हत्या कर दी थी. हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि 6 दिसंबर को घर से लापता वृद्ध प्रहलाद माकोड़े का कंकाल सोहागपुर में उत्तम मोदक की गन्नाबाड़ी में मिला था. मृतक की पहचान कंकाल के पास मिले कपड़े और धागे के अनुसार की गई थी.
- बेटे ने ही पुलिस को दी थी सुचना
वृद्ध के लापता होने की गुमशुदगी मृतक के पुत्र प्रफुल्ल माकोड़े ने बैतूल बाजार थाने में 5 जनवरी को दर्ज कराई. पुलिस ने इस पूरे मामले की विवेचना के लिए टीम बनाई. कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया था.
इसकी पत्नी उसके साथ! फिर पतियों के बीच 'खूनी घमासान'
- ऐसे पकड़ाया हत्यारा बेटा
एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि इस मामले में मृतक प्रहलाद माकोड़े के यहां काम करने वाले नौकर रामकिशोर धुर्वे निवासी सोहागपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में नौकर रामकिशोर ने मृतक प्रहलाद के पुत्र प्रफुल्ल द्वारा हत्या करने की बात कबुली. पुलिस ने प्रफुल्ल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि एक माह पहले अपने पिता से पूछा था कि वे इतने दिनों से कहा थे इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हो गई. पिता ने बाबई और सोहागपुर का खेत बिना घरवालों को बताए बेच दिया. इसी बात को लेकर गुस्से में गन्नाबाड़ी में पिता की कोयते से हमला कर हत्या कर दी.