ETV Bharat / state

मां के प्रेमी के साथ मिल बेटे ने अपनी ही मां-भांजी को उतारा मौत के घाट - Son killed mother and niece

बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र में बेटे ने ही अपनी मां और भांजी की हत्या कर दी. मां ने बेटे-बहू को घर से बाहर निकाल दिया था, जिससे खफा बेटे ने अपनी मां के प्रेमी और अपने मामा ससुर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया, मृतका का प्रेमी भी उससे काफी परेशान था.

Son kills mother-niece, mother did out of house
बेटे ने मां-भांजी को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 7:54 AM IST

बैतुल। मुलताई पुलिस ने कामथ में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है, इस मामले में पुलिस ने मृतका के बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है और हत्या के बाद चुराए गए जेवरात भी बरामद कर लिया है.

बेटे ने मां-भांजी को उतारा मौत के घाट

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि 15 मार्च को मुलताई थाना क्षेत्र के कामथ में जसवंतीबाई और उसकी नातिन (11 साल) की खून से लथपथ लाश फारेस्ट कॉलोनी स्थित मकान में मिली थी. जांच के दौरान पाया गया कि मृतका का लड़का रवि पवार और उसका मामा ससुर दिलीप पाटिल और कलारी में काम करने वाला मदन सेन तीनों ने मिलकर जसवंती और उसकी 11 साल की नातिन की हत्या की है.

  • मां ने घर से बाहर निकाला तो कर दी हत्या

आरोपियों ने बताया कि रवि पिछले चार माह से बेरोजगार था, इस दौरान उसकी मां मृतका जसवंती ने उसे खर्चा देने से मना कर दिया, हत्या के चार दिन पहले रवि की मां ने रवि की पत्नी और ढाई माह के बच्चे को घर से बाहर निकाल दिया था, इससे नाराज रवि ने अपने मामा ससुर दिलीप को ये बात बताई तो उससे भी अपनी भांजी की परेशानी देखी नहीं गई. दूसरी ओर मृतका कलारी के ऑफिस में पिछले पांच साल से खाना बनाने का काम कर रही थी. इस दौरान कलारी में काम करने वाले मदन सेन से काफी करीबी संबंध हो गए थे. वह बार-बार फोन लगाकर मदन को परेशान करती थी और अनुचित दबाव बनाती थी, इससे मदन भी काफी परेशान था. इसकी वजह से उसके घर में कलह होने लगी थी. इन्हीं बातों को लेकर तीनों ने एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से रात में हथौड़ी और मुसल से जसवंतीबाई और उसकी नाबालिग नातिन को सोते समय सिर पर वार कर हत्या कर दी.

बेटे ने मां के साथ अवैध संबंध रखने वाले बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

इस प्रकरण में पुलिस ने रवि पवार उम्र 25 साल मुलताई, दिलीप पाटिल उम्र 30 साल, मदन सेन उम्र 37 साल को हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

बैतुल। मुलताई पुलिस ने कामथ में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है, इस मामले में पुलिस ने मृतका के बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है और हत्या के बाद चुराए गए जेवरात भी बरामद कर लिया है.

बेटे ने मां-भांजी को उतारा मौत के घाट

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि 15 मार्च को मुलताई थाना क्षेत्र के कामथ में जसवंतीबाई और उसकी नातिन (11 साल) की खून से लथपथ लाश फारेस्ट कॉलोनी स्थित मकान में मिली थी. जांच के दौरान पाया गया कि मृतका का लड़का रवि पवार और उसका मामा ससुर दिलीप पाटिल और कलारी में काम करने वाला मदन सेन तीनों ने मिलकर जसवंती और उसकी 11 साल की नातिन की हत्या की है.

  • मां ने घर से बाहर निकाला तो कर दी हत्या

आरोपियों ने बताया कि रवि पिछले चार माह से बेरोजगार था, इस दौरान उसकी मां मृतका जसवंती ने उसे खर्चा देने से मना कर दिया, हत्या के चार दिन पहले रवि की मां ने रवि की पत्नी और ढाई माह के बच्चे को घर से बाहर निकाल दिया था, इससे नाराज रवि ने अपने मामा ससुर दिलीप को ये बात बताई तो उससे भी अपनी भांजी की परेशानी देखी नहीं गई. दूसरी ओर मृतका कलारी के ऑफिस में पिछले पांच साल से खाना बनाने का काम कर रही थी. इस दौरान कलारी में काम करने वाले मदन सेन से काफी करीबी संबंध हो गए थे. वह बार-बार फोन लगाकर मदन को परेशान करती थी और अनुचित दबाव बनाती थी, इससे मदन भी काफी परेशान था. इसकी वजह से उसके घर में कलह होने लगी थी. इन्हीं बातों को लेकर तीनों ने एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से रात में हथौड़ी और मुसल से जसवंतीबाई और उसकी नाबालिग नातिन को सोते समय सिर पर वार कर हत्या कर दी.

बेटे ने मां के साथ अवैध संबंध रखने वाले बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

इस प्रकरण में पुलिस ने रवि पवार उम्र 25 साल मुलताई, दिलीप पाटिल उम्र 30 साल, मदन सेन उम्र 37 साल को हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.