बैतूल। मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के थोकबंद तबादले किये हैं. गृह विभाग ने सोमवार रात को तबादला सूची जारी की है. तबादला सूची के मुताबिक सरकार ने एक साथ कई जिलों के एसपी बदल दिए हैं. सरकार ने आज ही व्यापक तौर पर पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किये हैं, जिसमें बैतूल जिले के एसपी का भी तबादला कर दिया गया है.
बैतूल एसपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया का तबादला कर दिया गया है, उनके स्थान पर 2011 बैच की आईपीएस सिमाला प्रसाद को जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है. इसके पहले वे डिंडौरी की भी कमान संभाल चुकी हैं. फिलहाल उनका तबादला 23वीं बटालियन से यहां किया गया है. जबकि भदौरिया को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सिमाला प्रसाद दबंग आईपीएस के तौर पर जानी जाती हैं.
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारियों के बाद शिवराज सरकार ने बड़े पैमाने पर सोमवार की रात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. सरकार ने राज्य के 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें 19 जिलों के एसपी भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि सरकार उपचुनाव को देखते हुए अधिकारियों की मैदानी जमावट कर रही है.