ETV Bharat / state

बैतूल एसपी का हुआ तबादला, IPS सिमाला प्रसाद बनीं जिले की नई पुलिस अधीक्षक - Betul SP transferred

प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है इसी दौर में बैतूल के एसपी का भी तबादला कर दिया गया है, अब जिले की नई एसपी के तौर पर 2011 बैच की आईपीएस सिमाला प्रसाद कमान संभालेगीं.

betul
betul
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:36 AM IST

बैतूल। मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के थोकबंद तबादले किये हैं. गृह विभाग ने सोमवार रात को तबादला सूची जारी की है. तबादला सूची के मुताबिक सरकार ने एक साथ कई जिलों के एसपी बदल दिए हैं. सरकार ने आज ही व्यापक तौर पर पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किये हैं, जिसमें बैतूल जिले के एसपी का भी तबादला कर दिया गया है.

betul
आईपीएस सिमाला प्रसाद

बैतूल एसपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया का तबादला कर दिया गया है, उनके स्थान पर 2011 बैच की आईपीएस सिमाला प्रसाद को जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है. इसके पहले वे डिंडौरी की भी कमान संभाल चुकी हैं. फिलहाल उनका तबादला 23वीं बटालियन से यहां किया गया है. जबकि भदौरिया को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सिमाला प्रसाद दबंग आईपीएस के तौर पर जानी जाती हैं.

गौरतलब है कि आईएएस अधिकारियों के बाद शिवराज सरकार ने बड़े पैमाने पर सोमवार की रात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. सरकार ने राज्य के 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें 19 जिलों के एसपी भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि सरकार उपचुनाव को देखते हुए अधिकारियों की मैदानी जमावट कर रही है.

बैतूल। मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के थोकबंद तबादले किये हैं. गृह विभाग ने सोमवार रात को तबादला सूची जारी की है. तबादला सूची के मुताबिक सरकार ने एक साथ कई जिलों के एसपी बदल दिए हैं. सरकार ने आज ही व्यापक तौर पर पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किये हैं, जिसमें बैतूल जिले के एसपी का भी तबादला कर दिया गया है.

betul
आईपीएस सिमाला प्रसाद

बैतूल एसपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया का तबादला कर दिया गया है, उनके स्थान पर 2011 बैच की आईपीएस सिमाला प्रसाद को जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है. इसके पहले वे डिंडौरी की भी कमान संभाल चुकी हैं. फिलहाल उनका तबादला 23वीं बटालियन से यहां किया गया है. जबकि भदौरिया को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सिमाला प्रसाद दबंग आईपीएस के तौर पर जानी जाती हैं.

गौरतलब है कि आईएएस अधिकारियों के बाद शिवराज सरकार ने बड़े पैमाने पर सोमवार की रात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. सरकार ने राज्य के 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें 19 जिलों के एसपी भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि सरकार उपचुनाव को देखते हुए अधिकारियों की मैदानी जमावट कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.