ETV Bharat / state

बैतूल: अलग-अलग हादसों में दो की मौत, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल

बैतूल जिले के घोड़डोगरी में दो अलग-अलग सड़क हादसे सामने आए हैं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

Accident at Betul
बैतूल में सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 11:08 AM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के फुलगोहान गांव में बाइक सवार ने राहगीर दंपत्ति और मासूम को टक्कर मार दी. हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई और दंपत्ति घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए घोडाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया है. वहीं एक अन्य मामले में घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के पहावाड़ी गांव में दो बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

इकलौते बेटे की हुई मौत

घोड़ाडोंगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घोडाडोंगरी तहसील के कोयलारी गांव निवासी सुखवंती इरपाचे अपने पति रामदास और डेढ़ साल के बेटे सचिन के साथ अपने मायके फुलगोहन में दिवाली मनाने आई थी. उसी रात 8 बजे तीनों पैदल कोयलारी जा रहे थे. फुलगोहान गांव के पास एक बाइक सवार ने तीनों को टक्कर मार दी. जिससे मां की गोद से सचिन नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. वही दंपत्ति घायल हो गए जिन्हें को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सचिन दंपत्ति का एकलौता बेटा था.

दो बाइक की भिड़ंत एक युवक की मौत

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के पहावाड़ी के पास रविवार देर शाम दो बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. 108 एम्बुलेंस के ईएमटी अनिल राकसे ने बताया कि रविवार देर शाम को पहावाड़ी के पास दो बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दिनेश मसकोले उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है.

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के फुलगोहान गांव में बाइक सवार ने राहगीर दंपत्ति और मासूम को टक्कर मार दी. हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई और दंपत्ति घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए घोडाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया है. वहीं एक अन्य मामले में घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के पहावाड़ी गांव में दो बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

इकलौते बेटे की हुई मौत

घोड़ाडोंगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घोडाडोंगरी तहसील के कोयलारी गांव निवासी सुखवंती इरपाचे अपने पति रामदास और डेढ़ साल के बेटे सचिन के साथ अपने मायके फुलगोहन में दिवाली मनाने आई थी. उसी रात 8 बजे तीनों पैदल कोयलारी जा रहे थे. फुलगोहान गांव के पास एक बाइक सवार ने तीनों को टक्कर मार दी. जिससे मां की गोद से सचिन नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. वही दंपत्ति घायल हो गए जिन्हें को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सचिन दंपत्ति का एकलौता बेटा था.

दो बाइक की भिड़ंत एक युवक की मौत

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के पहावाड़ी के पास रविवार देर शाम दो बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. 108 एम्बुलेंस के ईएमटी अनिल राकसे ने बताया कि रविवार देर शाम को पहावाड़ी के पास दो बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दिनेश मसकोले उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.