ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त नहीं मिलने से अधूरा पड़ा था टैंक, मासूम की डूबकर हुई मौत - seven year child died in betul

बैतूल के सेहरा गांव में एक नाबालिग की अधूर पड़े मकान के टैंक में डूबने से मौत हो गई. नाबालिग के पिता ने ग्राम पंचायत सचिव पर किश्त में देरी करने का आरोप लगाया है. जिसके चलते वह टैंक को ढकवा नहीं पाया.

मृतक का पिता
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:15 PM IST

बैतूल। जिले के सेहरा गांव में टैंक में गिरने से सात साल के एक मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान की किश्त नहीं मिलने से बन रहा एक टैंक खुला पड़ा था. इसी में खेलते वक्त मासूम गिर गया. जिसकी मौत हो गई.

टैंक में डूबने से हुई नाबालिग की मौत

नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त नहीं मिलने से उसका मकान अधूरा पड़ा था. जिसके चलते रात को टैंक में गिरने से उसके बच्चे की मौत हो गई. नाबालिग के पिता ने कहा कि वह ग्राम पंचायत सचिव और अधिकारियों से कई बार मकान कि किश्त के लिए कह चुका है, लेकिन जिम्मेदार उसे आश्वासन देकर नजरअंदाज करते रहे.

पुलिस का कहना है कि सेहरा गांव में टैंक में डूबने से बच्चे की मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बैतूल। जिले के सेहरा गांव में टैंक में गिरने से सात साल के एक मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान की किश्त नहीं मिलने से बन रहा एक टैंक खुला पड़ा था. इसी में खेलते वक्त मासूम गिर गया. जिसकी मौत हो गई.

टैंक में डूबने से हुई नाबालिग की मौत

नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त नहीं मिलने से उसका मकान अधूरा पड़ा था. जिसके चलते रात को टैंक में गिरने से उसके बच्चे की मौत हो गई. नाबालिग के पिता ने कहा कि वह ग्राम पंचायत सचिव और अधिकारियों से कई बार मकान कि किश्त के लिए कह चुका है, लेकिन जिम्मेदार उसे आश्वासन देकर नजरअंदाज करते रहे.

पुलिस का कहना है कि सेहरा गांव में टैंक में डूबने से बच्चे की मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:बैतूल ।। बैतूल जिले मे पीएम आवास की क़िस्त ना मिलने की वजह से अधूरे निर्माणाधीन मकान के पानी के टैंक में डूबने से एक 7 वर्षीय मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की इस हितग्राही को एक क़िस्त 25 नहर की मिली थी जिसके बाद से उसे कोई क़िस्त नही मिली क़िस्त के लिए उसने गुहार भी लगाई लेकिन उसे आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला ।मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने इस मामले में प्रशासन के कर्मचारियों और अधिकारियों पर क़िस्त न देने का आरोप लगाया है । और इस घटना के लिए उन्हें ही जिम्मेदार बतला रहे है। Body:मामला सेहरा गांव का है जब कल रात को मासूम शशांक कही जाते समय टैंक में गिर गया । परिजनों ने उसकी खोजबीन भी की लेकिन वह नही मिला । सुबह फिर से उसे ढूढने लगे तो शशांक का शव टैंक से निकाला गया । मामले में मृतक के पिता ने बताया कि मकान के लिए टैंक का निर्माण किया गया था जिसमे शायद बच्चा खेलते खेलते गिर गया होगा। ये मकान पीएम आवास योजना के तहत बन रहा था एक क़िस्त 25 हजार की मिली थी अब तक एक लाख का काम करवा चुका हूं दूसरी क़िस्त के लिए एजेंट और सचिव से निवेदन कर चुका हूं लेकिन कुछ नही मिला वो कहते है क़िस्त डल जातेगी। अगर क़िस्त मिल जाती तो टैंक भी ढक दिया जाता और ये हादसा भी नही होता 8 से ज्यादा दिनो तक क़िस्त के लिए चक्कर लगा चुका हूं।

ग्रामीणों ने बताया कि मकान हो या दूसरे निर्माण कार्य क़िस्त लेने के लिए पंचायत सचिव के चक्कर काटने पड़ते है उनको पैसे देने पड़ते है तब जाकर दूसरी क़िस्त मिल पाती है। इसमें मामले में भी क़िस्त नही मिलने की वजह से ये घटना हुई है इसमें लापरवाही सचिव की है।Conclusion:पुलिस का कहना है की सेहरा गाव में टैंक में डूबने से एक बच्चे की मौत होने की सूचना मिली थी इस मामले में जांच की जा रही है। मृतक बच्चे के पिता ने बतलाया कि बच्चा रात भर से लापता था जिसका शव सुबह निर्माणाधीन मकान के टैंक में मिला है ये पीएम आवास का निर्माणाधीन मकान है। पुलिस मर्ग कर जांच कर रही है ।


बाइट -- प्रेमचंद ( मृतक बच्चे का पिता )
बाइट -- ललित लिल्लोरे ( ग्रामीण )
बाइट -- एस तोमर ( जांच अधिकारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.