बैतूल। पूरे प्रदेश में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह से फैली हुई है, जिसे लेकर लगातार निर्दोष लोग ग्रामीणों का कोपभाजन बन रहे हैं. ताजा मामला बैतूल का है, जहां बच्चा चोरी के संदेह में सोमवार देर रात मानसिक रूप से विक्षिप्त एक शख्स की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.
गांव में फैली बच्चा चोर गिरोह के पहुंचने की अफवाह, लोगों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स की कर दी पिटाई - rumours of child kidnapping in betul
बैतूल में बच्चा चोरी करने वाले गैंग का सदस्य समझकर गांववालों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त एक शख्स की पिटाई कर दी।
people beaten up a mentally challenged person
बैतूल। पूरे प्रदेश में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह से फैली हुई है, जिसे लेकर लगातार निर्दोष लोग ग्रामीणों का कोपभाजन बन रहे हैं. ताजा मामला बैतूल का है, जहां बच्चा चोरी के संदेह में सोमवार देर रात मानसिक रूप से विक्षिप्त एक शख्स की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.
Intro:बैतूल ।।
पूरे प्रदेश में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह से सनसनी फैली हुई है। इसी का नतीजा है कि मंदसौर, नीमच और रायसेन में भीड़ तंत्र ने मोर से लेकर बच्चा चोरी तक के संदेह में मानसिक रोगी,वृद्ध की पिटाई की और इस शक ने उनकी जान ले ली । ताजा मामला बैतूल का है जहां बच्चा चोरी के संदेह में सोमवार देर रात एक विक्षिप्त व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी । ऐसा एक नही दो जगह हुआ जहां भीड़ अंजान लोगो को बच्चा चोर समझकर उनके पीछे पड़ गयी। शाहपुर के पहावाड़ी गांव में तो अधेड़ मानसिक रोगी को पीटा गया और फिर डायल 100 बुलवाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया । Body:शाहपुर थाने में हिरासत में लिया गया विक्षिप्त न तो ठीक से अपना नाम बता पा रहा है और ना ही पता । बताया जा रहा है कि विक्षिप्त सोमवार को पूरे दिन गांव में भटक रहा था देर रात उसने किसी से खाने के लिए मांगा तो लोगों को उसके बच्चा चोर होने का शक हुआ। जिसके बाद गांव वालों ने उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की । पीटने के बाद व्यक्ति को डायल हंड्रेड बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया । मानसिक रोगी की पिटाई में उसके सिर में चोट आई है।
इधर रात को ही शाहपुर में कुछ अनजान लोगों को देख ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चा चोर गैंग के सक्रिय होने की आशंका में गली मोहल्लों में लोगो को ढूंढते रहे हालांकि वहाँ कुछ नही मिला।इस मौके पर डायल हंड्रेड।भी बुलवाई गयी। लेकिन ऐसा कोई संदिग्ध नही मिला। इधर इस अफवाह से पुलिस भी परेशान है और वह लोगो को इससे बचने की सलाह दे रही है। Conclusion:पुलिस को जानकारी मिली है कि यह बिहार का रहने वाला विक्षिप्त है जो कही भी निकल जाता है। पुलिस इस विक्षिप्त के परिजनों के बैतूल पहुचने पर आगे की कार्यवाही करेगी । वही बच्चा चोरी की अफवाहों से सावधानी बरतने और ऐसा कोई भी व्यक्ति नजर आने पर पुलिस को सूचित करने को कहा है।
बाईट-- उपेंद्र वर्मा ( स्थानीय ग्रामीण )
बाइट -- रामस्नेही मिश्रा ( एडिसनल एसपी )
पूरे प्रदेश में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह से सनसनी फैली हुई है। इसी का नतीजा है कि मंदसौर, नीमच और रायसेन में भीड़ तंत्र ने मोर से लेकर बच्चा चोरी तक के संदेह में मानसिक रोगी,वृद्ध की पिटाई की और इस शक ने उनकी जान ले ली । ताजा मामला बैतूल का है जहां बच्चा चोरी के संदेह में सोमवार देर रात एक विक्षिप्त व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी । ऐसा एक नही दो जगह हुआ जहां भीड़ अंजान लोगो को बच्चा चोर समझकर उनके पीछे पड़ गयी। शाहपुर के पहावाड़ी गांव में तो अधेड़ मानसिक रोगी को पीटा गया और फिर डायल 100 बुलवाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया । Body:शाहपुर थाने में हिरासत में लिया गया विक्षिप्त न तो ठीक से अपना नाम बता पा रहा है और ना ही पता । बताया जा रहा है कि विक्षिप्त सोमवार को पूरे दिन गांव में भटक रहा था देर रात उसने किसी से खाने के लिए मांगा तो लोगों को उसके बच्चा चोर होने का शक हुआ। जिसके बाद गांव वालों ने उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की । पीटने के बाद व्यक्ति को डायल हंड्रेड बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया । मानसिक रोगी की पिटाई में उसके सिर में चोट आई है।
इधर रात को ही शाहपुर में कुछ अनजान लोगों को देख ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चा चोर गैंग के सक्रिय होने की आशंका में गली मोहल्लों में लोगो को ढूंढते रहे हालांकि वहाँ कुछ नही मिला।इस मौके पर डायल हंड्रेड।भी बुलवाई गयी। लेकिन ऐसा कोई संदिग्ध नही मिला। इधर इस अफवाह से पुलिस भी परेशान है और वह लोगो को इससे बचने की सलाह दे रही है। Conclusion:पुलिस को जानकारी मिली है कि यह बिहार का रहने वाला विक्षिप्त है जो कही भी निकल जाता है। पुलिस इस विक्षिप्त के परिजनों के बैतूल पहुचने पर आगे की कार्यवाही करेगी । वही बच्चा चोरी की अफवाहों से सावधानी बरतने और ऐसा कोई भी व्यक्ति नजर आने पर पुलिस को सूचित करने को कहा है।
बाईट-- उपेंद्र वर्मा ( स्थानीय ग्रामीण )
बाइट -- रामस्नेही मिश्रा ( एडिसनल एसपी )