बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सीताडोंगरी गांव के पास ट्राली ने एक वैन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्राली भी अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं हादसे के दौरान वैन में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चिचोली अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक चिचोली थाने के सीताडोंगरी गांव के पास पाइप से भरी ट्रॉले ने वैन को टक्कर मार दी, जिसमें सवार पांच लोग हादसे का शिकार हो गए, जो चूनाहजूरी गांव से चिचोली जा रहे थे.
सीताडोंगरी के पास वैन ट्रॉले से टकराई औ सड़क किनारे खाई में गिर गई. वहीं हादसे के बाद ट्रॉला भी पलट गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्राले को सड़क से हटवाया. फिलहाल ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.