ETV Bharat / state

फुटकर व्यापारियों ने किया बाजार बंद का आव्हान, कोठीबाजार की शिफ्टिंग का कर रहे विरोध - कोठीबाजार की शिफ्टिंग

बैतूल में नगर पालिका द्वारा कोठीबाजार की शिफ्टिंग के विरोध में फुटकर व्यापारियों ने बाजार बंद का आव्हान किया है. फुटकर व्यापारीयों के इस बंद का बड़े दुकानदार भी समर्थन कर रहे हैं.

Market closed in Betul
बैतूल में बाजार बंद
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 7:19 PM IST

बैतूल। नगर पालिका द्वारा बाजार शिफ्टिंग के विरोध में फुटकर व्यापारियों ने बंद का आव्हान किया है. फुटकर व्यापारियों ने गुरुवार की शाम को अनोखे अंदाज में बड़े व्यापारियों का समर्थन मांगा. फुटकर व्यापारियों ने कोठीबाजार के सभी बड़े दुकानदारों के प्रतिष्ठान में हाथ जोड़कर निवेदन किया कि आप सभी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें. फुटकर व्यापारियों के इस निवेदन को सभी व्यापारियों ने स्वीकार कर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए हामी भरी है.

Retail traders seeking the support of big traders
बड़े व्यापारियों का समर्थन मांगते फुटकर व्यापारी


बीते दिनों बैतूल नगर पालिका के द्वारा कोठीबाजार के साप्ताहिक बाजार और गुजरी को अभिनंदन सरोवर के पास शिफ्ट कर दिया गया, जिसका फुटकर व्यापारी विरोध कर रहे हैं. इन व्यापारियों का कहना है कि जहां बाजार शिफ्ट किया जा रहा है, वहां कोई ग्राहक खरीदी करने ही नहीं आ रहा. जिसके चलते उनके सामने रोजी-रोटी कमाने का संकट खड़ा हो गया है.

बैतूल में फुटकर व्यापारियों ने बुलाया बाजार बंद


फुटकर व्यापारियों की मांग है कि गुजरी और साप्ताहिक बाजार कोठीबाजार में ही लगाया जाए, ताकि ग्राहक आसानी से उनसे समान की खरीददारी कर सकें. वहीं बड़े व्यापारी भी इन फुटकर व्यापारियों के साथ खड़े हो गए हैं और कोठीबाजार बंद का समर्थन खुले तौर पर कर रहे हैं. बड़े व्यापारियों का भी मानना है कि गुजरी और साप्ताहिक बाजार को शिफ्ट करने के कारण उनका भी धंदा-पानी चौपट हो गया है.

बैतूल। नगर पालिका द्वारा बाजार शिफ्टिंग के विरोध में फुटकर व्यापारियों ने बंद का आव्हान किया है. फुटकर व्यापारियों ने गुरुवार की शाम को अनोखे अंदाज में बड़े व्यापारियों का समर्थन मांगा. फुटकर व्यापारियों ने कोठीबाजार के सभी बड़े दुकानदारों के प्रतिष्ठान में हाथ जोड़कर निवेदन किया कि आप सभी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें. फुटकर व्यापारियों के इस निवेदन को सभी व्यापारियों ने स्वीकार कर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए हामी भरी है.

Retail traders seeking the support of big traders
बड़े व्यापारियों का समर्थन मांगते फुटकर व्यापारी


बीते दिनों बैतूल नगर पालिका के द्वारा कोठीबाजार के साप्ताहिक बाजार और गुजरी को अभिनंदन सरोवर के पास शिफ्ट कर दिया गया, जिसका फुटकर व्यापारी विरोध कर रहे हैं. इन व्यापारियों का कहना है कि जहां बाजार शिफ्ट किया जा रहा है, वहां कोई ग्राहक खरीदी करने ही नहीं आ रहा. जिसके चलते उनके सामने रोजी-रोटी कमाने का संकट खड़ा हो गया है.

बैतूल में फुटकर व्यापारियों ने बुलाया बाजार बंद


फुटकर व्यापारियों की मांग है कि गुजरी और साप्ताहिक बाजार कोठीबाजार में ही लगाया जाए, ताकि ग्राहक आसानी से उनसे समान की खरीददारी कर सकें. वहीं बड़े व्यापारी भी इन फुटकर व्यापारियों के साथ खड़े हो गए हैं और कोठीबाजार बंद का समर्थन खुले तौर पर कर रहे हैं. बड़े व्यापारियों का भी मानना है कि गुजरी और साप्ताहिक बाजार को शिफ्ट करने के कारण उनका भी धंदा-पानी चौपट हो गया है.

Intro:बैतूल ।। बैतूल नगर पालिका द्वारा बाजार शिफ्टिंग के विरोध में कल फुटकर व्यापारियों ने बाजार बंद का आव्हान किया है। फुटकर व्यापारियों ने गुरुवार की शाम को अनोखे अंदाज में बड़े व्यापारियों का समर्थन मांगा है। फुटकर व्यापारीयो ने कोठीबाजार के सभी बड़े दुकानदारों के प्रतिष्ठान में हाथ जोड़कर निवेदन किया कि कल आप सभी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। फुटकर व्यापारियों के इस निवेदन को सभी व्यापारियों ने स्वीकार कर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने हामी भरी।


Body:दरअसल बीते दिनों बैतूल नगर पालिका के द्वारा कोठीबाजार के साप्ताहिक बाजार और गुजरी को अभिनंदन सरोवर के पास शिफ्ट कर दिया गया है जिसका फुटकर व्यापारी विरोध कर रहे है। इन व्यपारियो का कहना है कि जहां बाजार शिफ्ट किया जा रहा है वहा कोई ग्राहक खरीदी करने ही नही आ रहा है जिसके चलते उनके सामने रोजी-रोटी कमाने का संकट खड़ा हो गया है। हम दिनभर बैठे रहते है इक्का-दुक्का ग्राहक ही अभिनंदन सरोवर के पास खरीदी करने आ रहे है। फुटकर व्यापारियों की मांग है कि गुजरी और साप्ताहिक बाजार कोठीबाजार में ही लगाया जाए ताकि ग्राहक आसानी से उनसे समान की खरीदारी कर सके। इसलिए आज इन व्यपारियो ने हाथ जोड़कर सभी से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया।

वही बड़े व्यापारि भी इन फुक्टर व्यापारियों के साथ खड़े हो गए है और उनके इस निवेदन को स्वीकार कर कोठीबाजार बंद का समर्थन खुले तौर पर कर रहे है। बड़े व्यापारियों का भी मानना है कि गुजरी और साप्ताहिक बाजार को शिफ्ट करने के कारण उनका भी धंदा-पानी चौपट हो गया है। दिन भर वे मक्खी मरते बैठे रहते है यदि ऐसा ही रहा तो उनके सामने मरने के अलावा कोई चारा नही बचा है।


Conclusion:बता दे कि साप्ताहिक बाजार और गुजरी की शिफ्टिंग की वजह से कोठीबाजार के 400 से ज्यादा छोटे बड़े व्यापारियों का धंदा चौपट हो गया है।

बाइट -- सूरज चौरसिया ( फुटकर व्यापारी )
बाइट -- अब्दुल ( फुटकर व्यापारी )
बाइट -- प्रदीप कुमार खांडवे ( बड़े व्यापारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.