बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी 14 सितंबर से सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है. इसके तहत शहर के साथ-साथ गांव में भी बीजेपी कार्यकर्ता समाज सेवा के कार्य में जुटे हुए हैं. गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा ने बताया कि सेवा सप्ताह के चौथे दिन एक हजार राशन के पैकेटों का वितरण गरीब बस्तियों में किया गया. अनलॉक के बाद भी कई परिवार राशन और अन्य परेशानियों से जूझ रहे हैं. ऐसे जरूरतमंदों को गंज क्षेत्र में राशन के पैकेट बांटे गए. सेवा सप्ताह के तहत प्रतिदिन बीजेपी द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. इस अवसर पर पूर्व पार्षद दिलीप सतीजा, विक्रम शर्मा, सागर शेषकर, आशीष पवार, जीवन बुवाड़े उपस्थित रहे.
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोई भव्य आयोजन नहीं होगा. इसको लेकर बीजेपी 14 सितंबर से सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 वर्ष के हो जाएंगे. यहीं वजह है कि बीजेपी ने तय किया है कि 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह चलाया जाएगा.
मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरों के लिए जीने वाले शख्स हैं. उनके कठिन परिश्रम और कुशल नेतृत्व की वजह से आज देश अन्य देशों के मुकाबले कोविड-19 के कहर से खुद को काफी हद तक बचा पाया है.