बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के बाकुड़ गांव में 12 फीट का अजगर निकलने से हड़कंप मच गया है. भूसे के ढेर में बैठे 12 फीट के अजगर का सारणी के पास बाकुड़ गांव में रेस्क्यू किया गया है (Python Snake in Betul 12 feet attack people). यह अजगर लोगों पर हमलावर हो रहा था. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने सर्पमित्र आदिल खान को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे आदिल खान ने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया है. अजगर का रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है.(Python Snake in Betul)
भूसा भरते समय 12 फीट का मिला अजगर: बाकुड़ गांव निवासी विजय काजले रोजमर्रा की तरह अपने मवेशियों के लिए भूसा भर रहे थे. तभी उन्हें महसूस हुआ कि भूसे के अंदर कोई बड़ा जानवर मौजूद है. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को बुलाया और भूसा हटाना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने अजगर को देखा जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई. भूसे में बारह फीट लंबा अजगर देखने के बाद उनकी सांसें फूल गई. इसके बाद उन्होंने पड़ोस के ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. (Python Snake attack people in Betul)
आदिल खान ने अजगर का किया रेस्क्यू: घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन रक्षक रितेश इवने को इसकी सूचना दी. वन रक्षक रितेश इवने और वन रक्षक मनीलाल भारती घटनास्थल पर जब पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भूसा रखने वाले स्टोर रूम में बैठा अजगर लोगों के पास जाने पर हमला कर रहा है. इसके बाद रितेश इवने ने सारनी निवासी सांपों के संरक्षण का कार्य कर रहे आदिल खान को इसकी जानकारी दी. आदिल ने मौके पर पहुंचकर अजगर को लगभग दस मिनट में सुरक्षित रेस्क्यू किया. इसके बाद वन विभाग की मौजूदगी में ही पास के जंगल में उपयुक्त स्थान ढूंढ कर अजगर को छोड़ दिया. आदिल ने बताया कि अजगर अपनी आत्मरक्षा में बार-बार हमला कर रहा था और मजबूत कुंडली मारकर एक ही जगह बैठा था. (Adil Khan rescued snake in Betul)