बैतूल। शनिवार को अन्न योजना के तहत मध्य प्रदेश में राशन का वितरण किया गया. इस दौरान बैतूल के घोड़ाडोंगरी की कान्हावाडी ग्राम पंचायत की सावन गंजाम ने गोंडी बोली में पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. सावन गंजाम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और खूब पसंद किया जा रहा है.
गोंडी बोली में दिया पीएम को धन्यवाद
कान्हावाडी गांव में रहने वाले सावन गंजाम ने अन्न योजना के तहत राशन मिलने पर खुशी जाहिर की. सावन गंजाम ने पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया. खास बात ये है कि सावन ने गोंडी बोली में पीएम को धन्यवाद दिया. सावन ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मेरे परिवार को 10 किलो राशन दिया गया, इससे मेरे परिवार को सहयोग मिला है, इसके लिए मैं पीएम को धन्यवाद देता हूं.
छिंदवाड़ा में अन्न उत्सव के तहत गरीबों को बांटा गया खराब और घुन लगा हुआ गेहूं
एमए पास सावन करती है मनरेगा में मजदूरी
कान्हावाडी में रहने वाली सावन गंजाम आत्मनिर्भर के लिए मनरेगा में काम करती है. सावन गंजाम ने बताया कि जब उनकी शादी हुई तब वह ग्रेजुएशन कर रही थी, शादी के बाद उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और पपढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए मनरेगा में मजदूरी करने लगी. सावन अब एमए की पढ़ाई पूरी कर चुकी है लेकिन अब भी मनरेगा के तहत मजदूरी करत ही. सावन कहती है कि मजदूरी करना कोई छोटा काम नहीं है. इसलिए उन्होंने पढ़ाई के बाद भी मजदूरी जारी रखी.