बैतुल। लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलने के लिए नियम शर्तो के साथ छूट दी गई है, जहां लोगों को बैतूल पुलिस ने इन नियम शर्तों का पालन करवाने के लिए अनोखा तरीका निकाला है. गुरुवार की दोपहर गंज थाना पुलिस ने गंज के व्यवसायिक इलाके में साइकिल से गश्त की और इस दौरान कई दुकानदारों को नोटिस भी थमाए गए.
दरअसल बैतूल ऑरेंज जोन में है और लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने के लिए दी गई छूट में सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धुलाई के साथ ही सेनिटाइजर, मास्क का विशेष ध्यान रखना है और इसी को लेकर जब पुलिस ने नए तरीके के साथ नगर रक्षा समिति के सदस्यों के साथ साइकिल से बाजार का जायजा लिया तो कई दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. जहां इन दुकानदारों को पुलिस ने तत्काल नोटिस थमा दिया और इस नोटिस का 2 दिन में जवाब मांगा है और कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस ने अपने सामने ही चूने के गोले भी बनवाए और चेतावनी दी की किसी भी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए अन्यथा दुकानदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गंज थाना प्रभारी संतोष कुमार पटेल ने कहा की पुलिस के वाहन से घूमने के दौरान बारीकी से जांच नहीं हो सकती है, इसलिए यह तरीका निकाला है की साइकिल से घूमकर जगह-जगह दुकानों की जांच की जाए और जिन दुकानों पर भीड़ थी उन दुकानदारों को नोटिस दिया.