बैतूल। जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक ऐसे ट्रक को रुकवाया, जिसमें लोगों को मवेशियों की तरह भरा गया था. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को ट्रक से उतरवाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें खाना खिलाकर मास्क दिए और उनके गंतव्य के लिए उन्हें रवाना किया.
बैतूल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में पलायन कर रहे मजदूर अपने घर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने इस ट्रक को रोका और खोलकर देखा तो उसमें मजदूर ठसाठस भरे थे. इस ट्रक में लगभग 120 महिला-पुरुष और बच्चे थे. जिन्हें बैतूल के मंगल भवन में उतरवाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया.
भूखे-प्यासे मजदूरों को समाजसेवियों की मदद से पुलिस ने भोजन उपलब्ध कराया और उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें मास्क भी दिए. छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना और आसपास के इलाकों के मजदूर राजगढ़ जिले की जीरापुर में संतरा मंडी में काम करने गए थे. लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया, जिस कारण इन मजदूरों के सामने जीवन यापन के साथ खाने-पीने की भी समस्या खड़ी हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक बैतूल जिले की सीमा से लगे पांढुर्णा के मजदूरों को उनके आग्रह पर प्रशासन ने घर जाने दिया. इसके अलावा मेडिकल जांच में सभी मजदूर स्वस्थ पाए गए हैं.