बैतूल। जिले में आज गोपाल पुरस्कार योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे पहुंचे और गोपाल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए साथ ही इस प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 50 हजार, दूसरा 25 और तीसरा 15 हजार रुपए विजेताओं को दिया गया.
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि दुग्ध उत्पादन किसानों की अर्थव्यवस्था को संभालने में काफी सहायक है और यदि किसी कारण से उनकी फसल कमजोर होती है तो दुग्ध उत्पादन उन्हें आर्थिक रूप से मदद करता है.
उन्होनें कहा कि पशु चिकित्सा विभाग किसानों को बेहतर मार्गदर्शन दें और उन्हें दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए कहें. मंत्री ने कहा कि बैतूल जिला हमेशा से ही दुग्ध उत्पादन में आगे रहा है और हमारा प्रयास दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पूरे प्रदेश और देश में अच्छी उपलब्धि हासिल करना है.