बैतूल। आठनेर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ घर छोड़ने के बहाने बाइक से ले जाकर दुष्कर्म (rape in betul) किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जानकारी मिलने पर एसपी सिमाला प्रसाद ने भी मौका मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिए.
खेत में ले जाकर किया रेप
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 14 दिसंबर को वह कपड़े लेने आठनेर आई थी. इस बीच उसकी बस छूट गई तो वह आठनेर बस स्टैंड पर बैठी थी. रात 8 बजे के करीब आठनेर का तोहित खान उसके पास आया और घर छोड़ने का कहकर बाइक से एक अनजान स्थान पर ले गया. मोटर साइकिल पर एक और लड़का बैठा था. उसका मुंह बंधा था. एक खेत में ले जाकर तोहित ने उसके साथ दुष्कर्म (rapist threat victim in betul) किया. आरोपी ने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने घटनाक्रम के संबंध में सब इंस्पेक्टर सुमन मिश्रा को जानकारी दी.
आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तोहित के खिलाफ धारा 376, 506, 34, एससीएसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धारा 3, 4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है. दुष्कर्म पीड़िता आरोपी के अन्य पांच दोस्तों के भी नाम पुलिस को दिए हैं. इसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
रीवाः जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, 18 घंटे तक लाश के साथ बैठे परिजन, नहीं मिला न्याय
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद और महिला सेल प्रभारी डीएसपी पल्लवी गौर ने मौका मुआयना किया. इसके बाद आठनेर थाना पहुंच कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश दिए हैं.