ETV Bharat / state

अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर एनपीएस भारत छोड़ो आंदोलन, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के नाम भेजेंगे पोस्टकार्ड

बैतूल में सुबह 11 बजे नेहरू पार्क से रैली निकालकर पोस्ट ऑफिस में पोस्ट कार्ड भेजे जाएंगे. इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा. बता दे, नई पेंशन योजना के विरोध में पुरानी पेंशन बहाली संगठन आंदोलन कर रहा है.

protest against nps
एनपीएस भारत छोड़ो आंदोलन
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 1:55 PM IST

बैतूल। अंग्रेजों भारत छोड़ो की तर्ज पर रविवार जिले के पेंशन विहीन अधिकारी कर्मचारी समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर एनपीएस भारत छोड़ो आंदोलन करेंगे. सुबह 11 बजे नेहरू पार्क से रैली निकालकर पोस्ट ऑफिस में पोस्ट कार्ड भेजे जाएंगे. इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

पुरानी पेंशन बहाली संगठन राष्ट्रीय आंदोलन के जिला अध्यक्ष रवि सरनेकर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देशन में प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आह्वान पर मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री व मुख्य सचिव मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक समस्त जिला मुख्यालयों पर एनपीएस भारत छोड़ो आंदोलन होगा. सरनेकर ने कहा कि जिस तरह भारतीयों ने अंग्रेजों से लड़कर भारत को आजाद कराया, उसी तरह हम भी नई पेंशन योजना और निजीकरण के खिलाफ हैं. इसे भारत से बाहर निकाल फेकेंगे. उन्होंने एनपीएस, निजीकरण भारत छोड़ो अभियान में सभी पेंशन विहीन साथियों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने बताया कि नई पेंशन योजना निजीकरण का ही एक अंग है और यह न ही देश और न ही देशवासियों के हित में है. वर्तमान सरकार धीरे-धीरे सभी विभागों का निजीकरण करती जा रही है, जिससे कर्मचारियों को नित नई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सरनेकर ने समस्त अधिकारी कर्मचारियों से आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है.

बैतूल। अंग्रेजों भारत छोड़ो की तर्ज पर रविवार जिले के पेंशन विहीन अधिकारी कर्मचारी समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर एनपीएस भारत छोड़ो आंदोलन करेंगे. सुबह 11 बजे नेहरू पार्क से रैली निकालकर पोस्ट ऑफिस में पोस्ट कार्ड भेजे जाएंगे. इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

पुरानी पेंशन बहाली संगठन राष्ट्रीय आंदोलन के जिला अध्यक्ष रवि सरनेकर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देशन में प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आह्वान पर मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री व मुख्य सचिव मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक समस्त जिला मुख्यालयों पर एनपीएस भारत छोड़ो आंदोलन होगा. सरनेकर ने कहा कि जिस तरह भारतीयों ने अंग्रेजों से लड़कर भारत को आजाद कराया, उसी तरह हम भी नई पेंशन योजना और निजीकरण के खिलाफ हैं. इसे भारत से बाहर निकाल फेकेंगे. उन्होंने एनपीएस, निजीकरण भारत छोड़ो अभियान में सभी पेंशन विहीन साथियों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने बताया कि नई पेंशन योजना निजीकरण का ही एक अंग है और यह न ही देश और न ही देशवासियों के हित में है. वर्तमान सरकार धीरे-धीरे सभी विभागों का निजीकरण करती जा रही है, जिससे कर्मचारियों को नित नई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सरनेकर ने समस्त अधिकारी कर्मचारियों से आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.