बैतूल। नवनिवार्चित सांसद दुर्गादास उइके ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद धन्यवाद देने आभार यात्रा निकाली. इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने सांसद का फलों के साथ तुलादान किया. आभार यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और जनसैलाब देखने को मिला.
आभार यात्रा बैतूल जिले के गंज स्थित भाजपा कार्यालय से निकलते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कोठी बाजार के लल्ली पर जाकर समाप्त हुई. दुर्गादास उईके ने बताया कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी जी की है और देश की जनता की जीत है. उनकी पहली प्राथमिकता जल संरक्षण को लेकर है. क्योंकि हर साल जिले की जनता भीषण जल संकट से जूझते है.
लोकसभा चुनाव के नतीजे बैतूल संसदीय क्षेत्र के लिए एक नये अनुभव के तौर पर सामने आए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े दुर्गादास उईके ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में 3 लाख 60 हजार 241 मतों से जीतकर नया रिकार्ड बना दिया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को बड़े अंतर शिकस्त दी.
बैतूल संसदीय सीट पारंपारिक रुप से भाजपा की रही है. लेकिन पांच माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में से 4 गंवा दी थीं. जब बीजेपी ने साधारण शिक्षक और संघ से जुड़े दुर्गादास उईके को चुनाव मैदान में उतारा, तो राजनीतिक जानकार भी चकित रह गए थे.