ETV Bharat / state

Murder in Betul: पांच दिन बाद कुएं में पड़ा मिला युवक का शव, पहले हत्या फिर जलायी बॉडी - बैतूल में हत्या

बैतूल में रविवार को कुएं में एक युवक की युवक की लाश, जो बोरी में बंद थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरी को बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है.

Murder in Betul
बैतूल में मर्डर
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 10:38 PM IST

बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र के हर्राबाड़ी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कुएं से युवक की लाश बरामद हुई. युवक का शव बोरी में गठिया की तरह बंधा था. युवक बीते पांच दिनों से लापता था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरी को बाहर निकाला, तो शव अधजली हालत में मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (dead body found in betul)

बैतूल में मर्डर

लाश मिलने से गांव में मचा हड़कंप
मेढाढाना में एक किसान के खेत में स्थित पुराने कुएं में उग चुकीं झाड़ियों के बीच ग्रामीणों ने रविवार सुबह एक बंधा बोरा पड़ा देखा. संदेह होने पर इसकी सूचना चिचोली पुलिस थाने को दी गई. जानकारी मिलने पर चिचोली टीआई अजय सोनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. (man murdered in betul)

आधी जली थी डेड बॉडी
ऊपर से ही नजर आ रहा था कि बोरे में लाश बंद है, जिसके पैर दिख रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यह बोरी निकलवाई. बोरे में बंद शव का आधा हिस्सा जला हुआ था. शव के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि वह गांव के कोटवार ब्रज उबनारे के बेटे कैलाश उबनारे (40) का है. (betul police investigation)

गे ट्राएंगल ने ले ली व्यापारी की जानः दोस्त को लव करता था नाबालिग, तीनों की कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान

कैलाश 15 फरवरी की रात से लापता था. सभी जगह तलाश करने पर भी जब पता नहीं चला तो शनिवार शाम ही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बताया जाता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र के हर्राबाड़ी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कुएं से युवक की लाश बरामद हुई. युवक का शव बोरी में गठिया की तरह बंधा था. युवक बीते पांच दिनों से लापता था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरी को बाहर निकाला, तो शव अधजली हालत में मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (dead body found in betul)

बैतूल में मर्डर

लाश मिलने से गांव में मचा हड़कंप
मेढाढाना में एक किसान के खेत में स्थित पुराने कुएं में उग चुकीं झाड़ियों के बीच ग्रामीणों ने रविवार सुबह एक बंधा बोरा पड़ा देखा. संदेह होने पर इसकी सूचना चिचोली पुलिस थाने को दी गई. जानकारी मिलने पर चिचोली टीआई अजय सोनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. (man murdered in betul)

आधी जली थी डेड बॉडी
ऊपर से ही नजर आ रहा था कि बोरे में लाश बंद है, जिसके पैर दिख रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यह बोरी निकलवाई. बोरे में बंद शव का आधा हिस्सा जला हुआ था. शव के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि वह गांव के कोटवार ब्रज उबनारे के बेटे कैलाश उबनारे (40) का है. (betul police investigation)

गे ट्राएंगल ने ले ली व्यापारी की जानः दोस्त को लव करता था नाबालिग, तीनों की कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान

कैलाश 15 फरवरी की रात से लापता था. सभी जगह तलाश करने पर भी जब पता नहीं चला तो शनिवार शाम ही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बताया जाता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.