बैतूल। जिले के सारणी में मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 250 मेगावाट क्षमता की 11 नंबर इकाई रिकॉर्ड बनाने के बाद ट्रिप हुई. यह इकाई 15 अक्टूबर 2022 से अनवरत बिजली उत्पादन कर रही थी. खास बात यह है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की स्थापना 1967 में हुई थी. तब से लेकर अब तक बिना रुके इतने अधिक दिनों तक किसी भी बिजली इकाई ने उत्पादन नहीं किया. हालांकि 15 अक्टूबर 2022 से इतनी ही क्षमता की 10 नंबर इकाई भी अनवरत बिजली उत्पादन कर रही है.
लगातार बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड : सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 10 और 11 नंबर इकाई सतत बिजली उत्पादन के लिए इन दिनों पूरे मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय है. दरअसल, इन दोनों इकाइयों ने शत-प्रतिशत पीएएफ और पीएलएफ के साथ प्रदर्शन किया है. जब 11 नंबर इकाई ट्रिप हुई, तब तक इस इकाई ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. इस उपलब्धि पर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी गर्व महसूस कर रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पहले 217 दिन का था रिकॉर्ड : गौरतलब है कि इससे पहले 217 दिनों तक सतत बिजली उत्पादन का रिकार्ड सतपुड़ा के नाम था. विद्युत नियामक आयोग के मापदंड के अनुरूप सतपुड़ा की 11 नम्बर इकाई ने बिजली उत्पादन कर ऊर्जा के क्षेत्र में नया इतिहास रचा है. इसके लिए सतपुड़ा ताप गृह के अधिकारी, कर्मचारियों व ठेका मजदूरों को ऊर्जा मंत्री, प्रमुख सचिव ऊर्जा, एमडी एमपीपीजीसीएल द्वारा बधाई प्रेषित की जा रही है. अच्छी खबर यह है कि अभी भी सतपुड़ा की 10 नंबर इकाई काम कर रही है. यह इकाई सतत बिजली उत्पादन का नया रिकॉर्ड दर्ज करने को तत्पर है.