ETV Bharat / state

शराब के ठेकों पर शरबत के स्टॉल, मध्य प्रदेश ब्लू गैंग की अनोखी पहल

बैतूल पुलिस के ब्लू गैंग ने शराबबंदी के खिलाफ अनूठी पहल चलाई है. इसी के तहत ब्लू गैंग ने शराब ठेकों पर पहुंचकर शराब खरीदने वालों को शरबत पिलाया. ठेके पर शराब पीने गए लोगों को शरबत पीकर वापस आना पड़ा.

police blue gang movement
ब्लू गैंग का अनोखा आइडिया
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 2:18 PM IST

बैतूल। शराबबंदी को लेकर पुलिस की ब्लू गैंग ने जो अभियान चलाया, वो बहुत ही अनोखा है. ठेके पर शराब पीने गए लोगों को शरबत पीकर वापस आना पड़ा और आगे से शराब ना पीने की कसम खानी पड़ी.

ठेकों पर पिलाया शरबत

आदतन शराब पीने वाले लोगों की शराब छुड़ाने के लिए ब्लू गैंग मांझी नगर और सदर की सरकारी देशी शराब दुकानों पर नींबू के शरबत की कैन लेकर पहुंची. दुकानों के सामने खड़े होकर उन लोगों को शरबत पिलाया, जिन्होंने शराब पी ली थी या पीने वाले थे. इसके अलावा जो शराब खरीदकर ले जा रहे थे, उन्हें भी शरबत पिलाया गया.

ब्लू गैंग का अनोखा आइडिया

ब्लू गैंग ने बताए शराब के नुकसान

ब्लू गैंग ने चालीस से पचास लोगों को शरबत पिलाकर उन्हें आगे से शराब ना पीने की समझाइश दी और शराब के नुकसान बताएं. कुछ लोगों ने खरीदी शराब को डस्टबिन डाल दिया.

police blue gang movement
शराबियों को दिया शरबत

ब्लू गैंग ने कराया पौधारोपण

बैतूल के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने का कार्य बड़े पैमाने पर होता है. घरों में महिलाएं भी अवैध शराब बनाने का कार्य करती हैं. ऐसे गांवों को चिन्हित कर ब्लू गैंग छापामार कार्रवाई कर रही है. चिखलार गांव में ब्लू गैंग ने शराब बनाने का कार्य कर रही महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे संकल्प दिलाया, कि आगे से वो शराब नहीं बनाएंगी. इसके साथ ही महिलाओं से पौधरोपण कराया गया, जिसे देख कर उन्हें अपना संकल्प याद रहे.

Blue gang
ब्लू गैंग ने कराया पौधारोपण

डीएसपी और महिला सेल इंचार्ज संतोष पटेल का कहना है कि, ब्लू गैंग अवैध शराब और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ काम कर रही है. इसी अभियान में एक महिला शराब बनाते पकड़ी गई थी. उससे पौधरोपण कराया गया और संकल्प दिलाया गया कि, आगे से वो शराब बनाने का काम नहीं करेगी

महिला पुलिस का ब्लू गैंग

दरअसल, बैतूल पुलिस ने पिछले दिनों सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए समाजसेवी महिलाओं और महिला आरक्षकों की एक टीम बनाई है. जिसका नाम ब्लू गैंग रखा गया है, ब्लू गैंग का ड्रेस कोड भी ब्लू है. शराब के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर ब्लू गैंग का उद्देश्य है कि, शराब पीने के बाद आमतौर पर परिवार में कलह होती है और शराब के कारण घटनाएं भी घटती हैं, इसलिए लोगों के बीच उन्हें जागरूक करने के लिए इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है.

police blue gang movement
ब्लू गैंग की अनूठी पहल

शराब की लत छुड़ाना हैं उद्देश्य

ब्लू गैंग का कहना है कि, शराब से गरीब परिवार बर्बाद हो जाते हैं और बच्चे अच्छे पढ़ नहीं पाते हैं. अगर ये लोग शराब छोड़ देंगे, तो उनका परिवार सुखी हो जाएग. ब्लू गैंग का ये अभियान उन महिलाओं के लिए खुश करने वाला है. जिनके पति या परिजन शराब की लत में डूबे हुए हैं.

police blue gang movement
शराब छोड़ने की अपील

ब्लू गैंग का जनहित में जारी संदेश

ब्लू गैंग जिन दुकानों और घरों में जाती है, उनके सामने पमलेट लगाती है, जिसमे लिखा है कि 'शराब मांग कर शर्मिंदा ना करें, यहां शराब पीना सख्त मना है' 'यदि परिवार से है प्यार, तो नशे का करे बहिष्कार'. कई जगह तो ब्लू गैंग को देख कर शराब बेचने वाले भाग जाते हैं. अगर यह अभियान जारी रहा, तो सामाजिक बुराइयों में कमी आएगी .

बैतूल। शराबबंदी को लेकर पुलिस की ब्लू गैंग ने जो अभियान चलाया, वो बहुत ही अनोखा है. ठेके पर शराब पीने गए लोगों को शरबत पीकर वापस आना पड़ा और आगे से शराब ना पीने की कसम खानी पड़ी.

ठेकों पर पिलाया शरबत

आदतन शराब पीने वाले लोगों की शराब छुड़ाने के लिए ब्लू गैंग मांझी नगर और सदर की सरकारी देशी शराब दुकानों पर नींबू के शरबत की कैन लेकर पहुंची. दुकानों के सामने खड़े होकर उन लोगों को शरबत पिलाया, जिन्होंने शराब पी ली थी या पीने वाले थे. इसके अलावा जो शराब खरीदकर ले जा रहे थे, उन्हें भी शरबत पिलाया गया.

ब्लू गैंग का अनोखा आइडिया

ब्लू गैंग ने बताए शराब के नुकसान

ब्लू गैंग ने चालीस से पचास लोगों को शरबत पिलाकर उन्हें आगे से शराब ना पीने की समझाइश दी और शराब के नुकसान बताएं. कुछ लोगों ने खरीदी शराब को डस्टबिन डाल दिया.

police blue gang movement
शराबियों को दिया शरबत

ब्लू गैंग ने कराया पौधारोपण

बैतूल के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने का कार्य बड़े पैमाने पर होता है. घरों में महिलाएं भी अवैध शराब बनाने का कार्य करती हैं. ऐसे गांवों को चिन्हित कर ब्लू गैंग छापामार कार्रवाई कर रही है. चिखलार गांव में ब्लू गैंग ने शराब बनाने का कार्य कर रही महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे संकल्प दिलाया, कि आगे से वो शराब नहीं बनाएंगी. इसके साथ ही महिलाओं से पौधरोपण कराया गया, जिसे देख कर उन्हें अपना संकल्प याद रहे.

Blue gang
ब्लू गैंग ने कराया पौधारोपण

डीएसपी और महिला सेल इंचार्ज संतोष पटेल का कहना है कि, ब्लू गैंग अवैध शराब और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ काम कर रही है. इसी अभियान में एक महिला शराब बनाते पकड़ी गई थी. उससे पौधरोपण कराया गया और संकल्प दिलाया गया कि, आगे से वो शराब बनाने का काम नहीं करेगी

महिला पुलिस का ब्लू गैंग

दरअसल, बैतूल पुलिस ने पिछले दिनों सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए समाजसेवी महिलाओं और महिला आरक्षकों की एक टीम बनाई है. जिसका नाम ब्लू गैंग रखा गया है, ब्लू गैंग का ड्रेस कोड भी ब्लू है. शराब के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर ब्लू गैंग का उद्देश्य है कि, शराब पीने के बाद आमतौर पर परिवार में कलह होती है और शराब के कारण घटनाएं भी घटती हैं, इसलिए लोगों के बीच उन्हें जागरूक करने के लिए इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है.

police blue gang movement
ब्लू गैंग की अनूठी पहल

शराब की लत छुड़ाना हैं उद्देश्य

ब्लू गैंग का कहना है कि, शराब से गरीब परिवार बर्बाद हो जाते हैं और बच्चे अच्छे पढ़ नहीं पाते हैं. अगर ये लोग शराब छोड़ देंगे, तो उनका परिवार सुखी हो जाएग. ब्लू गैंग का ये अभियान उन महिलाओं के लिए खुश करने वाला है. जिनके पति या परिजन शराब की लत में डूबे हुए हैं.

police blue gang movement
शराब छोड़ने की अपील

ब्लू गैंग का जनहित में जारी संदेश

ब्लू गैंग जिन दुकानों और घरों में जाती है, उनके सामने पमलेट लगाती है, जिसमे लिखा है कि 'शराब मांग कर शर्मिंदा ना करें, यहां शराब पीना सख्त मना है' 'यदि परिवार से है प्यार, तो नशे का करे बहिष्कार'. कई जगह तो ब्लू गैंग को देख कर शराब बेचने वाले भाग जाते हैं. अगर यह अभियान जारी रहा, तो सामाजिक बुराइयों में कमी आएगी .

Last Updated : Sep 18, 2020, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.