बैतूल। शराबबंदी को लेकर पुलिस की ब्लू गैंग ने जो अभियान चलाया, वो बहुत ही अनोखा है. ठेके पर शराब पीने गए लोगों को शरबत पीकर वापस आना पड़ा और आगे से शराब ना पीने की कसम खानी पड़ी.
ठेकों पर पिलाया शरबत
आदतन शराब पीने वाले लोगों की शराब छुड़ाने के लिए ब्लू गैंग मांझी नगर और सदर की सरकारी देशी शराब दुकानों पर नींबू के शरबत की कैन लेकर पहुंची. दुकानों के सामने खड़े होकर उन लोगों को शरबत पिलाया, जिन्होंने शराब पी ली थी या पीने वाले थे. इसके अलावा जो शराब खरीदकर ले जा रहे थे, उन्हें भी शरबत पिलाया गया.
ब्लू गैंग ने बताए शराब के नुकसान
ब्लू गैंग ने चालीस से पचास लोगों को शरबत पिलाकर उन्हें आगे से शराब ना पीने की समझाइश दी और शराब के नुकसान बताएं. कुछ लोगों ने खरीदी शराब को डस्टबिन डाल दिया.
ब्लू गैंग ने कराया पौधारोपण
बैतूल के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने का कार्य बड़े पैमाने पर होता है. घरों में महिलाएं भी अवैध शराब बनाने का कार्य करती हैं. ऐसे गांवों को चिन्हित कर ब्लू गैंग छापामार कार्रवाई कर रही है. चिखलार गांव में ब्लू गैंग ने शराब बनाने का कार्य कर रही महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे संकल्प दिलाया, कि आगे से वो शराब नहीं बनाएंगी. इसके साथ ही महिलाओं से पौधरोपण कराया गया, जिसे देख कर उन्हें अपना संकल्प याद रहे.
डीएसपी और महिला सेल इंचार्ज संतोष पटेल का कहना है कि, ब्लू गैंग अवैध शराब और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ काम कर रही है. इसी अभियान में एक महिला शराब बनाते पकड़ी गई थी. उससे पौधरोपण कराया गया और संकल्प दिलाया गया कि, आगे से वो शराब बनाने का काम नहीं करेगी
महिला पुलिस का ब्लू गैंग
दरअसल, बैतूल पुलिस ने पिछले दिनों सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए समाजसेवी महिलाओं और महिला आरक्षकों की एक टीम बनाई है. जिसका नाम ब्लू गैंग रखा गया है, ब्लू गैंग का ड्रेस कोड भी ब्लू है. शराब के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर ब्लू गैंग का उद्देश्य है कि, शराब पीने के बाद आमतौर पर परिवार में कलह होती है और शराब के कारण घटनाएं भी घटती हैं, इसलिए लोगों के बीच उन्हें जागरूक करने के लिए इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है.
शराब की लत छुड़ाना हैं उद्देश्य
ब्लू गैंग का कहना है कि, शराब से गरीब परिवार बर्बाद हो जाते हैं और बच्चे अच्छे पढ़ नहीं पाते हैं. अगर ये लोग शराब छोड़ देंगे, तो उनका परिवार सुखी हो जाएग. ब्लू गैंग का ये अभियान उन महिलाओं के लिए खुश करने वाला है. जिनके पति या परिजन शराब की लत में डूबे हुए हैं.
ब्लू गैंग का जनहित में जारी संदेश
ब्लू गैंग जिन दुकानों और घरों में जाती है, उनके सामने पमलेट लगाती है, जिसमे लिखा है कि 'शराब मांग कर शर्मिंदा ना करें, यहां शराब पीना सख्त मना है' 'यदि परिवार से है प्यार, तो नशे का करे बहिष्कार'. कई जगह तो ब्लू गैंग को देख कर शराब बेचने वाले भाग जाते हैं. अगर यह अभियान जारी रहा, तो सामाजिक बुराइयों में कमी आएगी .