बैतूल। कहते है एमपी अजब है सबसे गजब है, यहां के किस्से सबसे अलग है, जी हां एमपी में आये दिन अजब गजब मामले सामने आते हैं. ताजा मामला
बैतूल जिले में देखने मिला. जहां जिले की सारणी में नगरीय निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट में जो मर गए वो जिंदा है और जो जिंदा है उन्हें मरा बता दिया गया है. नगरीय निकाय चुनाव में एक जिंदा व्यक्ति को वोट डालने से वंचित कर दिया गया, इस व्यक्ति के पास वोटर आईडी था, पर वोटर लिस्ट में उसे मृत बता दिया गया. वोटर लिस्ट में ऐसी कई विसंगतियां सामने आई है, जिसमें मृत व्यक्तियों के नाम नहीं हटने से वे वोटर लिस्ट में जिंदा हैं. अधिकारी अब जांच की बात कर रहे हैं.
मतदाता सूची में जिंदा लोगों को किया मृत घोषित: सारनी नगर पालिका के चुनाव में मंगलवार को मतदान हुआ, इस दौरान महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36 के मतदान केंद्र क्रमांक 75 पर जब गगन साहू उम्र 30 साल वोट डालने गया तो उसे वोट डालने नहीं दिया गया. मतदान केंद्र पर जो मृत व्यक्तियों की सूची रखी थी कि उसमें गगन साहू का भी नाम शामिल था. इस मामले में मतदाता सूची की गड़बडिय़ों को उजागर करके रख दिया है. ऐसा नहीं है कि अकेले गगन साहू का मामला है. इस मतदान केंद्र पर रखी मतदाता सूची में भारी गड़बड़िया सामने आई है. जो दिवंगत हो चुके हैं, वह जिंदा हैं और जो जिंदा है उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.
पंचायत निवासी का नाम नगर पालिका वोटर लिस्ट में: सारनी नगर पालिका चुनाव में मतदाता सूची में अधिकारियों की या बीएलओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर ऐसे कई मतदाता हैं, जिनकी मौत हो चुकी है, उनके नाम मतदाता सूची में आज भी नाम अंकित है. उदाहरण के लिए मतदाता क्रमांक 817 भाऊराव, क्रमांक 472 पुरभी एवं मतदाता क्रमां 541 सत्यनारायण की मौत हो चुकी है, लेकिन ऐसे और भी मतदाता है जिनके नाम वोटर लिस्ट में जीवित के रूप में शामिल है. इनकी वोटर पर्ची भी बन गई थी. गलती पर पर्दा डालने के लिए ऐसे 22 मतदाताओं के नाम की सूची हाथ से लिखकर मतदान केंद्र पर दी गई की इनकी मौत हो चुकी है. मतदाता सूची में एक और बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि नगर पालिका परिषद में जिन मतदाताओं के नाम हैं, वह ग्राम पंचायतों में रहते हैं. उदाहरण के लिए मतदाता दुल्लो, बिसन, श्यामवति, सुमन, सुमंत्रा, प्रमिला, ललिता, धीरू जैसे अनेकों नाम हैं. जिनका नाम नगर पालिका परिषद की वोटर लिस्ट में है, जबकि यह लोग पंचायत में निवास करते हैं.