बैतूल। रात से हो रही भारी बारिश से (Betul Mandu river) मांडू नदी उफान पर है. नदी किनारे स्थित गांव की निचली बस्ती जलमग्र हो गई. गांव में सड़क और गलियों पर घुटनों तक जलभराव हो गया. कई घर पानी में डूब गए. लोगों के घर में रखा खाने-पीने का सामान, ओढ़ने-बिछाने के कपड़े सहित अन्य जरुरी सामान खराब हो गया. यही नहीं खेती के लिए रखा खाद-बीज भी खराब हो गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.(MP Heavy Rain)
छत पर जमाया डेरा: लगातार पानी बढ़ता (Mandu river flood) देख ग्रामीण सब कुछ छोड़ घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए. कुछ ने गांव के पक्के मकानों की छत पर डेरा जमाया. नदी में पानी का स्तर कुछ कम हुआ तो ग्रामीण अपने घरों में भरा पानी निकाला. हालांकि घरों में अब कीचड़ जमा है. एक बिजली का पोल तिरछा हो गया था. इसके गिरने के आसार नजर आ रहे थे. करंट न फैले यह सोचकर ग्रामीणों ने उसे तार और रस्से से बांध कर सुरक्षित रखा.
मौके पर प्रशासनिक टीम: सूचना मिलने पर आठनेर तहसीलदार लावीणा घाघरे और टीआई अजय सोनी भी मौके पर पहुंचे. नुकसान का जायजा लेने के साथ ही कर्मचारियों को राहत कार्य में जुटाया गया. पूर्व जनपद अध्यक्ष रामचरण ईरपाचे भी मौके पर पहुंचे. इन्होंने भी स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से चर्चा की. ग्रामीण अपना घर छोड़कर बाहर निकल रहे हैं.