ETV Bharat / state

MP Heavy Rain: सुखतवा पुल पर बाढ़ आने से भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे बंद, उमरिया में घोघरी बांध में आई दरार, रातों रात तीन गांव कराए खाली - भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे बंद

मध्य प्रदेश के बैतूल और उमरिया जिले में बारिश आफत बनकर आई है. बैतूल में बारिश का पानी सुखतवा पुल पर आ गया है. जिस कारण पुल से आवाजाही बंद कर दी गई. वहीं उमरिया जिले में मूसलाधार बारिश जारी है. जिसके चलते घोघरी बांध में दरार आने से जलाशय में सीवेज की समस्या हो गई. प्रशासन ने खतरे को देखते हुए 3 गांवों को खाली करा लिया है. Flood on Betul Sukhtawa Bridge, Ghoghari Dam Crack in Umaria

Bhopal Nagpur National Highway Closed
सुखतवा पुल पर बाढ़ आने से भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे बंद
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 11:56 AM IST

बैतूल। मौसम विभाग की भविष्यवाणी इस साल लगातार सही साबित हो रही है. रविवार से ही बैतूल जिले सहित आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. भारी बारिश और नदी में बाढ़ से सुखतवा पुल पर एक बार फिर पानी आ गया है. इसके चलते सोमवार सुबह 4 बजे से पुल से आवाजाही बंद है. भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर यातायात एक बार फिर ठप पड़ गया है. इधर उमरिया जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते घोघरी बांध ओवरफ्लो होने की स्थिति में है. Bhopal Nagpur National Highway Closed

Flood on Betul Sukhtawa Bridge
सुखतवा पुल पर बाढ़ आने से भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे बंद

पुल से आवाजाही पूरी तरह बंद: प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले में सोमवार सुबह तक 35.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. नर्मदापुरम जिले के सुखतवा में स्थित सुखतवा नदी में रात में भी एक बार पुल के पार पानी हुआ था. हालांकि तब वह जल्दी ही पुल के नीचे चला गया था. लेकिन, सोमवार सुबह 4 बजे से पुल पर पानी आ गया. केसला थाने के ASI भोजराज वरकड़े ने बताया कि सुबह 4 बजे से सुखतवा पुल से आवाजाही पूरी तरह से बंद है. अभी बारिश लगातार जारी है. ऐसे में जल्द यातायात शुरू होने की संभावना नहीं है.

वाहनों की लंबी कतार लगी: नेशनल हाईवे से आवाजाही ठप होने से पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई हैं. सैकड़ों लोग बाढ़ उतरने और हाईवे से यातायात शुरू होने का इंतजार कर रहे है. बताया जाता है कि सुखतवा नदी में बैतूल के शाहपुर, घोड़ाडोंगरी क्षेत्र से भी पानी पहुंचता है. इन क्षेत्रों में भी लगातार बारिश जारी है. ऐसे में बाढ़ उतरने में थोड़ा समय लगना तय है. हालांकि शाहपुर में माचना नदी पर अभी बाढ़ नहीं आई है. वहां आवाजाही चालू है.

बारिश का कहर जारी, कहीं बही सड़क, कहीं रपटा हुआ जलमग्न, पानी के बीच फंसे मछुआरे, देखें Video

उमरिया में घोघरी बांध में आई दरार, जलाशय में सीवेज की समस्या: उमरिया जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब दिखने लगा है. घोघरी बांध ओवरफ्लो होने की स्थिति में है. अब जलाशय में सबसे बड़ी समस्या बांध से पानी के सीवेज की आ गई है. जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. क्योंकि बांध के सीवेज से सबसे बड़ा संकट मंडराने लगा है. उमरिया कलेक्टर ने बताया कि जनहानि की आशंका को देखते हु रातों रात 3 गांवों को खाली करा लिये गए हैं. ग्राम निमहा से करीब ढ़ाई सौ, ग्राम बड़खेरा और पठारी से करीब 50-50 घर खाली कराये गए हैं. जलाशय के संकट को देखते हुए 22 अगस्त की रात करीब 2 बजे तक कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. जलाशय से रिसाव के बाद कट लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था बनाई जा रही है.

MP Heavy Rain, Flood on Betul Sukhtawa Bridge, Bhopal Nagpur National Highway Closed, Ghoghari Dam Crack in Umaria

बैतूल। मौसम विभाग की भविष्यवाणी इस साल लगातार सही साबित हो रही है. रविवार से ही बैतूल जिले सहित आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. भारी बारिश और नदी में बाढ़ से सुखतवा पुल पर एक बार फिर पानी आ गया है. इसके चलते सोमवार सुबह 4 बजे से पुल से आवाजाही बंद है. भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर यातायात एक बार फिर ठप पड़ गया है. इधर उमरिया जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते घोघरी बांध ओवरफ्लो होने की स्थिति में है. Bhopal Nagpur National Highway Closed

Flood on Betul Sukhtawa Bridge
सुखतवा पुल पर बाढ़ आने से भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे बंद

पुल से आवाजाही पूरी तरह बंद: प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले में सोमवार सुबह तक 35.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. नर्मदापुरम जिले के सुखतवा में स्थित सुखतवा नदी में रात में भी एक बार पुल के पार पानी हुआ था. हालांकि तब वह जल्दी ही पुल के नीचे चला गया था. लेकिन, सोमवार सुबह 4 बजे से पुल पर पानी आ गया. केसला थाने के ASI भोजराज वरकड़े ने बताया कि सुबह 4 बजे से सुखतवा पुल से आवाजाही पूरी तरह से बंद है. अभी बारिश लगातार जारी है. ऐसे में जल्द यातायात शुरू होने की संभावना नहीं है.

वाहनों की लंबी कतार लगी: नेशनल हाईवे से आवाजाही ठप होने से पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई हैं. सैकड़ों लोग बाढ़ उतरने और हाईवे से यातायात शुरू होने का इंतजार कर रहे है. बताया जाता है कि सुखतवा नदी में बैतूल के शाहपुर, घोड़ाडोंगरी क्षेत्र से भी पानी पहुंचता है. इन क्षेत्रों में भी लगातार बारिश जारी है. ऐसे में बाढ़ उतरने में थोड़ा समय लगना तय है. हालांकि शाहपुर में माचना नदी पर अभी बाढ़ नहीं आई है. वहां आवाजाही चालू है.

बारिश का कहर जारी, कहीं बही सड़क, कहीं रपटा हुआ जलमग्न, पानी के बीच फंसे मछुआरे, देखें Video

उमरिया में घोघरी बांध में आई दरार, जलाशय में सीवेज की समस्या: उमरिया जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब दिखने लगा है. घोघरी बांध ओवरफ्लो होने की स्थिति में है. अब जलाशय में सबसे बड़ी समस्या बांध से पानी के सीवेज की आ गई है. जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. क्योंकि बांध के सीवेज से सबसे बड़ा संकट मंडराने लगा है. उमरिया कलेक्टर ने बताया कि जनहानि की आशंका को देखते हु रातों रात 3 गांवों को खाली करा लिये गए हैं. ग्राम निमहा से करीब ढ़ाई सौ, ग्राम बड़खेरा और पठारी से करीब 50-50 घर खाली कराये गए हैं. जलाशय के संकट को देखते हुए 22 अगस्त की रात करीब 2 बजे तक कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. जलाशय से रिसाव के बाद कट लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था बनाई जा रही है.

MP Heavy Rain, Flood on Betul Sukhtawa Bridge, Bhopal Nagpur National Highway Closed, Ghoghari Dam Crack in Umaria

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.