ETV Bharat / state

MP Betul News : बैतूल एसपी की कार्यशैली चर्चा में, दो किमी दुर्गम रास्ता पैदल चलकर पहुंचीं घटनास्थल पर - दो किमी दुर्गम रास्ते पर पैदल

बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद की कार्यशैली की हमेशा चर्चा में रहती है. वह खुद मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से तफ्तीश करती हैं. उनकी कार्यशैली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल तक जाने के लिए दुर्गम मार्ग पर पैदल ही चली जाती हैं. ऐसा वह कई बार कर चुकी हैं. उनकी सक्रियता से जिला पुलिस भी सक्रिय रहती है. MP Betul SP Simala Prasad, Lady SP working style, Reached incident site on foot

MP Betul SP Simala Prasad
बैतूल एसपी की कार्यशैली चर्चा में दो किमी दुर्गम रास्ते पर पैदल चलकर पहुंची घटना स्थल पर
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Oct 4, 2022, 4:31 PM IST

बैतूल। सोमवार को एसपी सिमाला प्रसाद मुलताई, एसडीओपी नम्रता सोंधिया और मुलताई टीआई सुनील लाटा के साथ हत्या की वारदात बाद घटनास्थल पर पहुचीं. मुलताई थाना के अंतर्गत मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर ग्राम महिलावडी में एक किसान की बॉडी उसके ही खेत में मिली थी. ये सूचना मिलते ही एसपी ने घटनास्थल पर जाने का निर्णय लिया.

बॉलीवुड में काम कर चुकीं हैं सीमाला प्रसाद, अब मिली बैतूल एसपी की कमान

दो किमी दुर्गम रास्ते को पैदल पार किया : घटनास्थल तक जाने के लिए लगभग दो किमी का रास्ता दुर्गम था और वहां तक वाहन नहीं पहुच सकता था ,लेकिन एसपी सिमाला प्रसाद और अधिकारी पैदल चल कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल पर विजय पवार उम्र 43 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर एसडीओपी व टीआई को सभी पहलुओं मे विवेचना कर जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना पाया गया है. MP Betul SP Simala Prasad, Lady SP working style, Rreached incident site on foot

बैतूल। सोमवार को एसपी सिमाला प्रसाद मुलताई, एसडीओपी नम्रता सोंधिया और मुलताई टीआई सुनील लाटा के साथ हत्या की वारदात बाद घटनास्थल पर पहुचीं. मुलताई थाना के अंतर्गत मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर ग्राम महिलावडी में एक किसान की बॉडी उसके ही खेत में मिली थी. ये सूचना मिलते ही एसपी ने घटनास्थल पर जाने का निर्णय लिया.

बॉलीवुड में काम कर चुकीं हैं सीमाला प्रसाद, अब मिली बैतूल एसपी की कमान

दो किमी दुर्गम रास्ते को पैदल पार किया : घटनास्थल तक जाने के लिए लगभग दो किमी का रास्ता दुर्गम था और वहां तक वाहन नहीं पहुच सकता था ,लेकिन एसपी सिमाला प्रसाद और अधिकारी पैदल चल कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल पर विजय पवार उम्र 43 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर एसडीओपी व टीआई को सभी पहलुओं मे विवेचना कर जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना पाया गया है. MP Betul SP Simala Prasad, Lady SP working style, Rreached incident site on foot

Last Updated : Oct 4, 2022, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.