बैतूल। सोमवार को एसपी सिमाला प्रसाद मुलताई, एसडीओपी नम्रता सोंधिया और मुलताई टीआई सुनील लाटा के साथ हत्या की वारदात बाद घटनास्थल पर पहुचीं. मुलताई थाना के अंतर्गत मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर ग्राम महिलावडी में एक किसान की बॉडी उसके ही खेत में मिली थी. ये सूचना मिलते ही एसपी ने घटनास्थल पर जाने का निर्णय लिया.
बॉलीवुड में काम कर चुकीं हैं सीमाला प्रसाद, अब मिली बैतूल एसपी की कमान
दो किमी दुर्गम रास्ते को पैदल पार किया : घटनास्थल तक जाने के लिए लगभग दो किमी का रास्ता दुर्गम था और वहां तक वाहन नहीं पहुच सकता था ,लेकिन एसपी सिमाला प्रसाद और अधिकारी पैदल चल कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल पर विजय पवार उम्र 43 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर एसडीओपी व टीआई को सभी पहलुओं मे विवेचना कर जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना पाया गया है. MP Betul SP Simala Prasad, Lady SP working style, Rreached incident site on foot