बैतूल। जिले में डंपर लगातार लोगों का खून लेने पर उतारू हैं. सड़कों पर बेलगाम दौड़ते डंपर अब यमराज का रूप ले चुके हैं. डंपर से एक बार फिर दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. जिले के आठनेर में डंप ने बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं आठनेर पुलिस ने डंपर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है.
राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया : पुलिस के अनुसार चिखली निवासी गणेश अंगारे उम्र 19 वर्ष, राजेश धुर्वे उम्र 30 वर्ष और संगीता धुर्वे उम्र 23 वर्ष रविवार दोपहर में रगड़गांव से वापस अपने गांव बाइक से जा रहे थे. आठनेर में मस्जिद के पास डंपर से बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राहगीरों ने तत्काल आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों ही घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
घायल की हालत नाजुक : राजेश धुर्वे की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल से भोपाल रेफर कर दिया था, लेकिन भोपाल ले जाते समय शाहपुर के पास उसकी मौत हो गई. राजेश की पत्नी संगीता धुर्वे की भी सोमवार सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में घायल होने से जिला अस्पताल में भर्ती गणेश की भी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पति–पत्नी के शव परिजनों को सौंप दिए हैं. आठनेर थाना पुलिस द्वारा डंपर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला कायम दर्ज कर लिया है.