ETV Bharat / state

MP Betul Road Accident ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 40 लोग घायल, 5 गंभीर, सभी यात्री महाराष्ट्र के - सभी यात्री महाराष्ट्र के

बैतूल जिले के उत्तरी घाट में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 40 लोग घायल हो गए, 5 लोगों की हालत गंभीर हैं. सभी यात्री महाराष्ट्र के हैं. ये सभी लोग भैंसदेही के गुप्तवाड़ा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे.

MP Betul Road Accident 40 people injured 5 serious
बैतूल ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 40 लोग घायल
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 1:45 PM IST

बैतूल। जिले के भीमपुर ब्लॉक के डोडाजाम के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार महाराष्ट्र के 40 श्रद्धालु घायल हो गए. इनमें 5 को गंभीर चोटें आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के धारणी, चिपौली समेत अन्य गांवों के लोग भैंसदेही के गुप्तवाड़ा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर सोमवार सुबह जा रहे थे. भीमपुर के कुनखेड़ी- डोडा जाम के पास सुबह करीब चार बजे ट्रैक्टर चालक रास्ता भटक गया. वह ट्रैक्टर को भैंसदेही मार्ग के बजाय उत्तरी घाट की ओर ले गया.

घटनास्थल पर मोबाइल कवरेज नहीं था : घाट में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार सभी लोग घायल हो गए. जैसे तैसे डायल 100 को सूचना दी गई. इसके बाद सभी घायलों को भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. मोहदा चौकी प्रभारी संतोष टेकाम ने बताया कि धारणी महाराष्ट्र के लगभग 40 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गुप्तवाड़ा स्थित देव स्थल दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. भीमपुर से कुनखेड़ी डोडाजाम के उत्तरी घाट में हादसा हुआ है. भीमपुर से करीब 35 किमी की दूरी होने और मोबाइल का कवरेज भी मौके पर नही था.

MP Betul Road Accident 40 people injured 5 serious
बैतूल ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 40 लोग घायल

Satna Road Accident खड़े ट्रक में जा घुसीं 2 बाइक, 3 लोगों की मौत, 2 घायल, नर्मदापुरम में भी हादसा

ये लोग हुए घायल : हादसे में महाराष्ट्र के धारणी समेत अन्य जगह के लोग घायल हुए हैं. घायलों में काबू बाई पति रामकिशन भिलवाकर 45 वर्ष, लखभाय पति मोहन कासडेकर उम्र 35 वर्ष, सुगंती पति बापूराव जाम्बेकार, भूजीलाल ठिकारे, काल्या भैयालाल भिलावकर, रविन्द्र रामलाल कडेकर, राजेन्द्र रामलाल उम्र 8 वर्ष, सुमन पति रामलाल, रमेश पिता लालजी सिलेकार, सुन्दर बाई पति हिरालाल, हीरा पति लच्छू सेलेकर, चंद्रा बाई सैलेकर, करीना छोटेलाल, सलिता रमेश, सचिन रामा, चरकाय बाई पति रामचन्द्र पाठक, अकला बाई मंशाराम पिता गंगाराम, सुन्दर बाई गंगाराम, ओमप्रकाश रामा, शिकारी ओमकार, लक्ष्मन सोमा, रामा सोना, लखन लाल, रामचन्द, सुंदा बाई, वैष्णवी मुकेश दो साल, बुंदिया बाई, बेबी बाई, शांति बाई और प्यारे लाल आदि हैं. सूचना मिलने पर भैंसदेही विधायक भी अस्पताल पहुंच गए और घायलों और अन्य लोगों से इलाज के बारे में बात की.

बैतूल। जिले के भीमपुर ब्लॉक के डोडाजाम के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार महाराष्ट्र के 40 श्रद्धालु घायल हो गए. इनमें 5 को गंभीर चोटें आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के धारणी, चिपौली समेत अन्य गांवों के लोग भैंसदेही के गुप्तवाड़ा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर सोमवार सुबह जा रहे थे. भीमपुर के कुनखेड़ी- डोडा जाम के पास सुबह करीब चार बजे ट्रैक्टर चालक रास्ता भटक गया. वह ट्रैक्टर को भैंसदेही मार्ग के बजाय उत्तरी घाट की ओर ले गया.

घटनास्थल पर मोबाइल कवरेज नहीं था : घाट में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार सभी लोग घायल हो गए. जैसे तैसे डायल 100 को सूचना दी गई. इसके बाद सभी घायलों को भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. मोहदा चौकी प्रभारी संतोष टेकाम ने बताया कि धारणी महाराष्ट्र के लगभग 40 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गुप्तवाड़ा स्थित देव स्थल दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. भीमपुर से कुनखेड़ी डोडाजाम के उत्तरी घाट में हादसा हुआ है. भीमपुर से करीब 35 किमी की दूरी होने और मोबाइल का कवरेज भी मौके पर नही था.

MP Betul Road Accident 40 people injured 5 serious
बैतूल ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 40 लोग घायल

Satna Road Accident खड़े ट्रक में जा घुसीं 2 बाइक, 3 लोगों की मौत, 2 घायल, नर्मदापुरम में भी हादसा

ये लोग हुए घायल : हादसे में महाराष्ट्र के धारणी समेत अन्य जगह के लोग घायल हुए हैं. घायलों में काबू बाई पति रामकिशन भिलवाकर 45 वर्ष, लखभाय पति मोहन कासडेकर उम्र 35 वर्ष, सुगंती पति बापूराव जाम्बेकार, भूजीलाल ठिकारे, काल्या भैयालाल भिलावकर, रविन्द्र रामलाल कडेकर, राजेन्द्र रामलाल उम्र 8 वर्ष, सुमन पति रामलाल, रमेश पिता लालजी सिलेकार, सुन्दर बाई पति हिरालाल, हीरा पति लच्छू सेलेकर, चंद्रा बाई सैलेकर, करीना छोटेलाल, सलिता रमेश, सचिन रामा, चरकाय बाई पति रामचन्द्र पाठक, अकला बाई मंशाराम पिता गंगाराम, सुन्दर बाई गंगाराम, ओमप्रकाश रामा, शिकारी ओमकार, लक्ष्मन सोमा, रामा सोना, लखन लाल, रामचन्द, सुंदा बाई, वैष्णवी मुकेश दो साल, बुंदिया बाई, बेबी बाई, शांति बाई और प्यारे लाल आदि हैं. सूचना मिलने पर भैंसदेही विधायक भी अस्पताल पहुंच गए और घायलों और अन्य लोगों से इलाज के बारे में बात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.