बैतूल। इंदौर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे (NH) पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बीती रात मिलानपुर टोल नाके पर 1.60 क्विंटल अवैध गांजा पकड़ा है. गांजे की तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. ये गांजा ओडिशा से भोपाल ले जाई जा रही थी. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे पर इससे पहले भी मादक पदार्थ बरामद हो चुका है.
छिपाकर रखा था गांजा: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक वाहन मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे मिलानपुर टोल नाके पर पहुंचा. यह वाहन ओडिशा से भोपाल जा रहा था, जिसमें एक परिवार के 5 सदस्य बैठे हुए थे. इसी दौरान इंदौर NCB की टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. टीम ने वाहन की तलाशी ली. जहां छिपाकर रखा हुआ करीब एक क्विंटल 60 किलोग्राम गांजा दिखाई दिया. यह गांजा 40 पैकेट में भरा था. NCB ने मौके पर ही इन पैकेट्स का वजन किया. प्रत्येक पैकेट का वजन 4 किलो के करीब आंका गया है.
Indore crime news: तस्करों से 18 लाख की ब्राउन शुगर जब्त, राजस्थान से लाकर इंदौर में करते थे तस्करी
NCB को पहले से थी तस्करी की जानकारी: NCB की टीम को आरोपियों के पास से एक इलेक्ट्रिक तौल कांटा भी बरामद हुआ है. प्रतीत होता है कि आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर भोपाल और होशंगाबाद में खपाते हैं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि NCB को पहले से ही गांजे की तस्करी की जानकारी थी, तभी उन्होंने टोल बेरियर पर फील्डिंग लगाई हुई थी. फिलहाल जांच जारी है. बताया जाता है कि इस मामले की कोई सूचना NCB ने बैतूल पुलिस को नहीं दी थी.(Indore NCB Big Action) (NCB Recovered one and half quintals Ganja) (Indore NCB arrested three smugglers)