ETV Bharat / state

MP Betul चोरी की नहीं लिखी FIR, पुलिस के खिलाफ शिक्षक दंपती बच्चों के साथ बैठे धरने पर - पुलिस के खिलाफ धरने पर

बैतूल में एक शिक्षक दंपती पुलिस की कार्यप्रणाली से इतने नाराज हैं कि उन्हें अपने बच्चों के साथ धरने पर बैठना पड़ रहा है. शिक्षक दंपती के घर 18 दिन पहले चोरी हुई थी. अभी तक पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई. जिससे शिक्षक दंपती अनिश्चितकाल के लिए बच्चों सहित धरने पर (Teacher couple dharna with children) बैठ गए हैं.

teacher couple on dharna with children against police
पुलिस के खिलाफ शिक्षक दंपती बच्चों के साथ बैठे धरने पर
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 9:29 AM IST

बैतूल। शहर के गंज थाने इलाके के डॉन बॉस्को के पास स्थित उदय परिसर में 10 दिसंबर को शिक्षक प्रभाकर पवार के घर चोरी हो गई थी. चोर घर के दरवाजे की चौखट काटकर घर में रखे 7 लाख के जेवर और नगदी राशि लेकर फरार हो गए थे. इस घटना की शिकायत शिक्षक प्रभाकर पवार और उनकी पत्नी शिक्षिका हेमलता पवार गंज थाने में दर्ज कराने गए थे. आरोप है कि पुलिस ने शिक्षक दंपती की एफआईआर 13 दिन तक दर्ज नहीं की और दंपती पुलिस के चक्कर काटती रही. यही नहीं शिक्षक दंपति ने एक संदिग्ध व्यक्ति पर भी चोरी का संदेह जताया था, लेकिन पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ नहीं की.

सात लाख के गहने चोरी : चोरी की घटना के 18 दिन हो जाने के बाद भी चोर नहीं पकड़े गए इसको लेकर नाराज शिक्षक दंपती अपने बच्चों के साथ धरने पर बैठ गए. शिक्षिका हेमलता पवार का कहना है कि एक-एक पैसे जोड़कर उन्होंने सात लाख रुपए के जेवर बनाये थे, जो चोरी चले गए. पुलिस भी चोरी को लेकर गंभीर नहीं है. मजबूरी में धरना देकर विरोध जताना पड़ रहा है. शिक्षक प्रभाकर का कहना है कि 10 दिसंबर को घर में चोरी हुई थी. पुलिस ने 13 दिन तक एफआईआर नहीं की. मैंने पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति के बारे में बताया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब तक चोर नहीं पकड़े जाते तब तक धरने पर बैठेंगे.

MP में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर संविदा कर्मी, कहीं कराया मुंडन तो कहीं खून से लिखा पत्र

पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल : वहीं, शिक्षक दंपती के धरने पर बैठने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस भी अब जल्द ही चोरी के खुलासे की बात कर रही है. गंज थाना टीआई अनुराग प्रकाश का कहना है कि पुलिस प्रयासरत है. संदिग्ध से भी पूछताछ की जा चुकी है लेकिन कुछ मिला नहीं है. जल्द से जल्द पुलिस चोरी का खुलासा करेगी. वहीं, शहवासियों में भी पुलिस के खिलाफ इस घटना को लेकर गुस्सा दिख रहा है.

बैतूल। शहर के गंज थाने इलाके के डॉन बॉस्को के पास स्थित उदय परिसर में 10 दिसंबर को शिक्षक प्रभाकर पवार के घर चोरी हो गई थी. चोर घर के दरवाजे की चौखट काटकर घर में रखे 7 लाख के जेवर और नगदी राशि लेकर फरार हो गए थे. इस घटना की शिकायत शिक्षक प्रभाकर पवार और उनकी पत्नी शिक्षिका हेमलता पवार गंज थाने में दर्ज कराने गए थे. आरोप है कि पुलिस ने शिक्षक दंपती की एफआईआर 13 दिन तक दर्ज नहीं की और दंपती पुलिस के चक्कर काटती रही. यही नहीं शिक्षक दंपति ने एक संदिग्ध व्यक्ति पर भी चोरी का संदेह जताया था, लेकिन पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ नहीं की.

सात लाख के गहने चोरी : चोरी की घटना के 18 दिन हो जाने के बाद भी चोर नहीं पकड़े गए इसको लेकर नाराज शिक्षक दंपती अपने बच्चों के साथ धरने पर बैठ गए. शिक्षिका हेमलता पवार का कहना है कि एक-एक पैसे जोड़कर उन्होंने सात लाख रुपए के जेवर बनाये थे, जो चोरी चले गए. पुलिस भी चोरी को लेकर गंभीर नहीं है. मजबूरी में धरना देकर विरोध जताना पड़ रहा है. शिक्षक प्रभाकर का कहना है कि 10 दिसंबर को घर में चोरी हुई थी. पुलिस ने 13 दिन तक एफआईआर नहीं की. मैंने पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति के बारे में बताया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब तक चोर नहीं पकड़े जाते तब तक धरने पर बैठेंगे.

MP में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर संविदा कर्मी, कहीं कराया मुंडन तो कहीं खून से लिखा पत्र

पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल : वहीं, शिक्षक दंपती के धरने पर बैठने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस भी अब जल्द ही चोरी के खुलासे की बात कर रही है. गंज थाना टीआई अनुराग प्रकाश का कहना है कि पुलिस प्रयासरत है. संदिग्ध से भी पूछताछ की जा चुकी है लेकिन कुछ मिला नहीं है. जल्द से जल्द पुलिस चोरी का खुलासा करेगी. वहीं, शहवासियों में भी पुलिस के खिलाफ इस घटना को लेकर गुस्सा दिख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.