ETV Bharat / state

MP Betul जिला अस्पताल में नए साल में जन्म लेने वाली बेटियों को गिफ्ट किए सोने के लॉकेट - महिला व पुरुष एक समान

बैतूल के जिला अस्पताल में नए साल में जन्म लेने वाली बेटियों का सोने के लॉकेट (Gold lockets gifted to daughters) से स्वागत किया गया. इसके साथ ही बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का भी सम्मान किया गया. दो बेटियों को सोने के और दो दिन के अंदर पैदा हुई 21 बेटियों को चांदी के लॉकेट भेंट किए गए. पूरे जिले में इस आयोजन की सराहना हो रही है. इस आयोजन से समाज में यह मैसेज दिया गया कि लड़का व लड़की एक समान हैं.

Gold lockets gifted to daughters born in new year
नए साल में जन्म लेने वाली बेटियों को गिफ्ट किए सोने के लॉकेट
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 8:58 AM IST

नए साल में जन्म लेने वाली बेटियों को गिफ्ट किए सोने के लॉकेट

बैतूल। जिला अस्पताल पहुंचे समाजसेवियों ने नए साल पर पैदा हुई बेटियों का स्वागत सोने के लॉकेट से किया. एक प्रसूता ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया, जिसमें एक को सोने का और एक को चांदी का लॉकेट दिया गया. दूसरी प्रसूता की बेटी को सोने का लॉकेट भेंट किया गया. बेटी के जन्म पर माताओं का शॉल- श्रीफल से सम्मान किया गया. जबकि 21 अन्य बालिकाओं को चांदी के लॉकेट बांटे गए, जो दिसंबर के आखरी दिन पैदा हुईं.

बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा : बेटी के जन्म पर परिवार सोचता है कि काश बेटा होता और इसी सोच को बदलने के लिए यह आयोजन किया गया. साल 2011 की जनगणना में 1,000 लड़कों पर 943 लड़कियां हैं. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना 2015 में जनवरी से शुरू हुई थी. जिसका उद्देश्य लड़कों ओर लड़कियों में लिंगानुपात के अंतर को कम करना है. समाजसेवी शैलेन्द्र बिहारिया का कहना है कि माताओं को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. देश में लगातार घटती कन्या शिशु दर को संतुलित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई.

महिला व पुरुष एक समान : किसी भी देश के लिए मानव संसाधन के रूप में स्त्री और पुरुष दोनों एक समान रूप से महत्वपूर्ण होते हैं. केवल बेटा पाने की इच्छा ने देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न कर दी है कि इस तरह की योजना को चलाने की जरूरत आ पड़ी. समाजसेवी शैलेन्द्र बिहारिया का कहना है कि जिला अस्पताल में नए साल में एक प्रसूता को जुड़वा बेटियां पैदा हुईं और एक प्रसूता को एक बेटी पैदा हुई. दो बेटियों को सोने के लॉकेट और जो जुड़वां दूसरी बेटी पैदा हुई, उसे चांदी का लॉकेट भेंट किया गया है.

प्रदेश में नए सिरे से चलेगा बेटी बचाओ अभियान, सीएम ने दिए निर्देश

माताओं का भी सम्मान : इसके अलावा बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का भी शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया. प्रसूता काजल चौरसिया ने खुशी जताते हुए कहा कि नए साल पर बेटी पैदा हुई है. मुझे बहुत खुशी है. बेटी को सोने का लॉकेट मिला है. आयोजक अंजिली हीरानी का कहना है कि बेटा और बेटी में फर्क मिटाने के लिए गोल्ड और सिल्वर के लॉकेट बेटियों को वितरित किए गए हैं. इससे उनकी माताओं को भी गर्व महसूस हो कि बेटी पैदा हुई है.

नए साल में जन्म लेने वाली बेटियों को गिफ्ट किए सोने के लॉकेट

बैतूल। जिला अस्पताल पहुंचे समाजसेवियों ने नए साल पर पैदा हुई बेटियों का स्वागत सोने के लॉकेट से किया. एक प्रसूता ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया, जिसमें एक को सोने का और एक को चांदी का लॉकेट दिया गया. दूसरी प्रसूता की बेटी को सोने का लॉकेट भेंट किया गया. बेटी के जन्म पर माताओं का शॉल- श्रीफल से सम्मान किया गया. जबकि 21 अन्य बालिकाओं को चांदी के लॉकेट बांटे गए, जो दिसंबर के आखरी दिन पैदा हुईं.

बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा : बेटी के जन्म पर परिवार सोचता है कि काश बेटा होता और इसी सोच को बदलने के लिए यह आयोजन किया गया. साल 2011 की जनगणना में 1,000 लड़कों पर 943 लड़कियां हैं. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना 2015 में जनवरी से शुरू हुई थी. जिसका उद्देश्य लड़कों ओर लड़कियों में लिंगानुपात के अंतर को कम करना है. समाजसेवी शैलेन्द्र बिहारिया का कहना है कि माताओं को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. देश में लगातार घटती कन्या शिशु दर को संतुलित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई.

महिला व पुरुष एक समान : किसी भी देश के लिए मानव संसाधन के रूप में स्त्री और पुरुष दोनों एक समान रूप से महत्वपूर्ण होते हैं. केवल बेटा पाने की इच्छा ने देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न कर दी है कि इस तरह की योजना को चलाने की जरूरत आ पड़ी. समाजसेवी शैलेन्द्र बिहारिया का कहना है कि जिला अस्पताल में नए साल में एक प्रसूता को जुड़वा बेटियां पैदा हुईं और एक प्रसूता को एक बेटी पैदा हुई. दो बेटियों को सोने के लॉकेट और जो जुड़वां दूसरी बेटी पैदा हुई, उसे चांदी का लॉकेट भेंट किया गया है.

प्रदेश में नए सिरे से चलेगा बेटी बचाओ अभियान, सीएम ने दिए निर्देश

माताओं का भी सम्मान : इसके अलावा बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का भी शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया. प्रसूता काजल चौरसिया ने खुशी जताते हुए कहा कि नए साल पर बेटी पैदा हुई है. मुझे बहुत खुशी है. बेटी को सोने का लॉकेट मिला है. आयोजक अंजिली हीरानी का कहना है कि बेटा और बेटी में फर्क मिटाने के लिए गोल्ड और सिल्वर के लॉकेट बेटियों को वितरित किए गए हैं. इससे उनकी माताओं को भी गर्व महसूस हो कि बेटी पैदा हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.