ETV Bharat / state

MP Betul में धारदार हथियार से कॉलेज स्टूडेंट की निर्मम हत्या, शव के शरीर में घाव के 17 निशान - बैतूल धारदार हथियारों से नृशंस हत्या

बैतूल के हमलापुर क्षेत्र में एक कॉलेज छात्र की धारदार हथियारों से करीब डेढ़ दर्जन वार कर नृशंस हत्या (Brutal murder college student) कर दी गई. मृतक मूल रूप से छिंदवाड़ा का निवासी था, लेकिन वह कुछ समय से टिकारी क्षेत्र में रह रहा था. युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.

MP Betul Brutal murder college student sharp weapon
MP Betul में धारदार हथियार से कॉलेज स्टूडेंट की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 4:04 PM IST

बैतूल। गंज थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप परतेती ने बताया कि मृतक सचिन नंदवंशी पिता अर्जुन नंदवंशी (19) ग्राम बिंद्रई थाना नवेगांव जिला छिंदवाड़ा का रहने वाला था. वह टिकारी जिला बैतूल मेंं रहकर विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में प्रथम वर्ष का छात्र था. उसका शव मांझी नगर छात्रावास के पीछे श्मशान के पास स्थित खुले मैदान में हमलापुर के पास सोमवार सुबह मिला है. मृतक के रिश्ते के भाई ने बताया कि सचिन रविवार रात्रि में बाइक से घर से निकला था. उसके बाद वापस नहीं आया.

सिर, चेहरे व सीने में हथियार के घाव : मृत के परिजनों ने बताया कि उसकी बाइक भी अभी तक नहीं मिली है. शव का एफएसएल प्रभारी आबिद अंसारी द्वारा निरीक्षण किया गया. घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान साक्ष्य संकलित किए गए हैं. छात्र की हत्या धारदार हथियार से की गई है. मृतक के सिर, चेहरे, सीने एवं पीठ में 16 से 17 घाव के निशान मिले हैं.

MP Shahdol प्रेमी शिक्षक ही निकला 14 साल की नाबालिग छात्रा का हत्यारा, शारीरिक संबंधों की भी पुष्टि

पुलिस ने जांच शुरू की : एसपी ने मामले की विस्तृत जांच करने के लिए गंज थाना प्रभारी संदीप परतेती को निर्देशित किया है. इस दौरान कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है.

बैतूल। गंज थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप परतेती ने बताया कि मृतक सचिन नंदवंशी पिता अर्जुन नंदवंशी (19) ग्राम बिंद्रई थाना नवेगांव जिला छिंदवाड़ा का रहने वाला था. वह टिकारी जिला बैतूल मेंं रहकर विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में प्रथम वर्ष का छात्र था. उसका शव मांझी नगर छात्रावास के पीछे श्मशान के पास स्थित खुले मैदान में हमलापुर के पास सोमवार सुबह मिला है. मृतक के रिश्ते के भाई ने बताया कि सचिन रविवार रात्रि में बाइक से घर से निकला था. उसके बाद वापस नहीं आया.

सिर, चेहरे व सीने में हथियार के घाव : मृत के परिजनों ने बताया कि उसकी बाइक भी अभी तक नहीं मिली है. शव का एफएसएल प्रभारी आबिद अंसारी द्वारा निरीक्षण किया गया. घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान साक्ष्य संकलित किए गए हैं. छात्र की हत्या धारदार हथियार से की गई है. मृतक के सिर, चेहरे, सीने एवं पीठ में 16 से 17 घाव के निशान मिले हैं.

MP Shahdol प्रेमी शिक्षक ही निकला 14 साल की नाबालिग छात्रा का हत्यारा, शारीरिक संबंधों की भी पुष्टि

पुलिस ने जांच शुरू की : एसपी ने मामले की विस्तृत जांच करने के लिए गंज थाना प्रभारी संदीप परतेती को निर्देशित किया है. इस दौरान कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.