बैतूल। जिले की आठनेर पुलिस ने एटीएम की अदला बदली कर रुपए निकालने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है. इनके पास से करीब 150 एटीएम कार्ड और एटीएम से निकाली गई राशि भी बरामद की गई है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.भैंसदेही एसडीओपी शिवचरण बोहित आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने भैंसदेही थाने में प्रेस वार्ता के दौरान ने बताया कि आवेदक निलेश पिता शंकरसिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी मासोद ने एटीएम चोरी की शिकायत की थी. (ATM Fraud Betul) (MP Bank ATM Fraud)
25 नग एटीएम कार्ड जब्त: एटीएम चोरी होने के बाद आवेदक के खाते से 5 लाख चालीस हजार रुपये निकल गए थे. इसके आधार पर थाना आठनेर में 3 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों के फुटेज देखे गए. इनमें एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार संदिग्ध पाई गई. घटना में वाहन मालिक राजकुमारी पति ओमबीर निवासी सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) के घर से 10 जनवरी 2022 को कार और कार में रखे हुए 25 नग एटीएम कार्ड जब्त किए गए.
Gwalior Thief Attacked ATM ग्वालियर एटीएम तोड़ते ही बजा सायरन, पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार
4 लाख 90 हजार किए पार: आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी मोंटी निवासी कुरलकी थाना देवबंद जिला सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) और सचिन निवासी श्यामनगर रुड़की थाना गंगनहर जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) के साथ दिसंबर माह में आठनेर आया था. यहां एटीएम से पैसे निकालते वक्त चालाकी से फरियादी का एटीएम बदल लिया था. उस एटीएम से अलग-अलग एटीएम में जाकर चार लाख नब्बे हजार रुपये निकाल लिए थे. (Betul police busts atm thug gang) (mp thug gang cloned atm card hacked) (ATM Fraud Betul) (MP Bank ATM Fraud)