ETV Bharat / state

MP Accidents News: हादसों का बुधवार, अलग-अलग घटनाओं में 11 की मौत - sidhi accident

मध्यप्रदेश में आज का दिन हादसों भरा रहा. अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई. तो वहीं कई घायल हैं.

MP Accidents News
हादसों का दिन
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 9:35 PM IST

बैतूल। मध्यप्रदेश में बुधवार का दिन हादसों का दिन रहा. प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हैं. बैतूल परासिया स्टेट हाइवे पर बुधवार को बाइक को बचाने के दौरान रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. वहीं जबलपुर में निर्माणाधीन क्रेशर की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. तो वहीं खरगोन में गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई.

बैतूल सड़क हादसे 2 की मौत: बैतूल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर सोनू ककोडिया (19) बुधवार सुबह 8 बजे ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरकर अपने 3 साथी राजेंद्र चौहान (18)निवासी, सतीश (22) व रिंकू काजले (19) वर्ष के साथ रानीपुर रोड महारुख नदी से बैतूल की ओर जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में सतीश और रिंकू काजले की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो युवकों को गंभीर चोटे आई हैं. वहीं घटना के तुरंत बाद घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टर द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

Khargone Childrens Died: गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

खरगोन में तीन बच्चों की मौत: खरगोन से 16 किमी दूर ऊन थाना क्षेत्र के मोठापुरा में भी दर्दनाक हादसा हो गया. गड्ढे में करीब 5 फीट गहरे पानी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. वहीं पोस्टमार्टम के लिए तीन बच्चों के शव को जिला अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे खेलने के दौरान गड्ढे में उतरे थे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई.

Jabalpur Wall Collapsed: निर्माणाधीन क्रेशर की दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 1 घायल

जबलपुर में दीवार गिरने से दो की मौत: जबलपुर में क्रेशर की निर्माणाधीन दीवार गिरने से 3 मजदूर बुरी तरह से दब गए. घटना में दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ही हालत गंभीर है. हादसा उस वक्त हुआ जब बरगी के माने गांव के पास महाकाल क्रेशर के नाम से खोले जा रहे क्रेशर की रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जा रहा था, तभी दीवार भरभरा कर गिर गई. मौके पर काम कर रहे तीन मजदूर दब गए. घायल गिरधारीलाल को इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों मजदूर के शवों का पोस्टमार्टम कराकर मामले को जांच में लिया है.

MP Accidents News
सीधी में सड़क हादसा

सीधी सड़क हादसे में 2 की मौत: सीधी जिले के आमडाड़ घटिया के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. जिले के थाना रामपुर नैकिन से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर आमडाड़ घटिया है, जहां अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो वाहन पलट गया. जिसकी वजह से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. तो वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.

मुरैना में लोहे की चादर गिरने से दो बच्चियों की मौत: मुरैना के नेशनल हाईवे-44 पर भी एक दर्दनाक हादसा हो गया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घिरोना हनुमान मंदिर से आगे एक मेटाडोर में बैठे परिवार पर लोहे की चादर का बंडल गिर पड़ा. जिसमें दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना में माता-पिता बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल मृतकों को जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया. वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्चियों के शव को डेड हाउस में रखा गया है.

बैतूल। मध्यप्रदेश में बुधवार का दिन हादसों का दिन रहा. प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हैं. बैतूल परासिया स्टेट हाइवे पर बुधवार को बाइक को बचाने के दौरान रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. वहीं जबलपुर में निर्माणाधीन क्रेशर की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. तो वहीं खरगोन में गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई.

बैतूल सड़क हादसे 2 की मौत: बैतूल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर सोनू ककोडिया (19) बुधवार सुबह 8 बजे ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरकर अपने 3 साथी राजेंद्र चौहान (18)निवासी, सतीश (22) व रिंकू काजले (19) वर्ष के साथ रानीपुर रोड महारुख नदी से बैतूल की ओर जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में सतीश और रिंकू काजले की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो युवकों को गंभीर चोटे आई हैं. वहीं घटना के तुरंत बाद घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टर द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

Khargone Childrens Died: गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

खरगोन में तीन बच्चों की मौत: खरगोन से 16 किमी दूर ऊन थाना क्षेत्र के मोठापुरा में भी दर्दनाक हादसा हो गया. गड्ढे में करीब 5 फीट गहरे पानी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. वहीं पोस्टमार्टम के लिए तीन बच्चों के शव को जिला अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे खेलने के दौरान गड्ढे में उतरे थे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई.

Jabalpur Wall Collapsed: निर्माणाधीन क्रेशर की दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 1 घायल

जबलपुर में दीवार गिरने से दो की मौत: जबलपुर में क्रेशर की निर्माणाधीन दीवार गिरने से 3 मजदूर बुरी तरह से दब गए. घटना में दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ही हालत गंभीर है. हादसा उस वक्त हुआ जब बरगी के माने गांव के पास महाकाल क्रेशर के नाम से खोले जा रहे क्रेशर की रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जा रहा था, तभी दीवार भरभरा कर गिर गई. मौके पर काम कर रहे तीन मजदूर दब गए. घायल गिरधारीलाल को इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों मजदूर के शवों का पोस्टमार्टम कराकर मामले को जांच में लिया है.

MP Accidents News
सीधी में सड़क हादसा

सीधी सड़क हादसे में 2 की मौत: सीधी जिले के आमडाड़ घटिया के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. जिले के थाना रामपुर नैकिन से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर आमडाड़ घटिया है, जहां अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो वाहन पलट गया. जिसकी वजह से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. तो वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.

मुरैना में लोहे की चादर गिरने से दो बच्चियों की मौत: मुरैना के नेशनल हाईवे-44 पर भी एक दर्दनाक हादसा हो गया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घिरोना हनुमान मंदिर से आगे एक मेटाडोर में बैठे परिवार पर लोहे की चादर का बंडल गिर पड़ा. जिसमें दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना में माता-पिता बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल मृतकों को जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया. वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्चियों के शव को डेड हाउस में रखा गया है.

Last Updated : Jan 18, 2023, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.