ETV Bharat / state

MP Accident News बैतूल में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 20 लोग घायल, उज्जैन में सड़क हादसे में युवक की मौत

बैतूल के घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी के पास रविवार दोपहर 3 बजे स्टेट हाईवे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार 20 लोग घायल हो गए, घायलों को सारणी के एमपीपीजीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा गया.

20 people injured overturning of tractor trolley
बैतूल में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 20 घायल
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 10:29 AM IST

बैतूल में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील में बड़ा सड़क हादसा हो गया, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मारेगांव जिला छिंदवाड़ा के श्रद्धालु बैतूल जिले के सारणी के मठारदेव बाबा मेले में आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर और ट्राली के बीच का गुल्ला निकल गया, जिसके चलते ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सारणी टीआई रत्नाकर हिंग्वे दल बल के साथ पहुंचे और बिना एंबुलेंस का इंतजार किए बिना पुलिस जीप मोटरसाइकिल और डायल हंड्रेड की मदद से सभी घायलों को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के क्षेत्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 5 घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल रेफर किया गया.

20 people injured overturning of tractor trolley
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 20 लोग घायल

हादसे में बच्चों सहित 20 लोग हुए घायल: टीआई ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली छिंदवाड़ा जिले की है, जिसमें सवार होकर सभी श्रद्धालु बाबा मठारदेव मेले में आ रहे थे. हादसे में 20 लोग घायल हुए जिनमें से पांच की हालत गंभीर है. घायलों में सुखवती, अनीता शशि कला, रेनू, सुकेश, रिकेश, करीना, सुनीता, रेवती, मीना, ललिता, रवीना, पूनम, उमा, ग्रिन्सी, बबीता, शंभू, अनीता और पूनम शामिल है, जिनमें 6 बच्चे शामिल हैं, फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

जबलपुर में चलते वाहन से कूदी स्कूली छात्राएं, मंदसौर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 की मौत

उज्जैन में पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत: महिदपुर के पास सेका खेड़ी गांव से तीन युवक महिदपुर की ओर आ रहे थे, तभी तेज गति से आ रही पिकअप वाहन ने बाइक चला रहे तीनों युवकों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, मंगरोला निवासी कमल, सेका खेड़ी गांव में अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था, जहां पर वह अपने साले महेश, महेश के दोस्त कुलदीप के साथ महिदपुर खिलौने लेने के लिए आ रहा था, तभी वाहन ने नारायणा रोड पर पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें दो युवक महेश व कुलदीप घायल हुए तथा कमल की मौत हो गई. घायलों को 108 के पायलट नासिर हुसैन और ईएमटी आयुष दांगी सिविल हॉस्पिटल लेकर आए. महिदपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

बैतूल में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील में बड़ा सड़क हादसा हो गया, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मारेगांव जिला छिंदवाड़ा के श्रद्धालु बैतूल जिले के सारणी के मठारदेव बाबा मेले में आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर और ट्राली के बीच का गुल्ला निकल गया, जिसके चलते ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सारणी टीआई रत्नाकर हिंग्वे दल बल के साथ पहुंचे और बिना एंबुलेंस का इंतजार किए बिना पुलिस जीप मोटरसाइकिल और डायल हंड्रेड की मदद से सभी घायलों को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के क्षेत्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 5 घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल रेफर किया गया.

20 people injured overturning of tractor trolley
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 20 लोग घायल

हादसे में बच्चों सहित 20 लोग हुए घायल: टीआई ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली छिंदवाड़ा जिले की है, जिसमें सवार होकर सभी श्रद्धालु बाबा मठारदेव मेले में आ रहे थे. हादसे में 20 लोग घायल हुए जिनमें से पांच की हालत गंभीर है. घायलों में सुखवती, अनीता शशि कला, रेनू, सुकेश, रिकेश, करीना, सुनीता, रेवती, मीना, ललिता, रवीना, पूनम, उमा, ग्रिन्सी, बबीता, शंभू, अनीता और पूनम शामिल है, जिनमें 6 बच्चे शामिल हैं, फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

जबलपुर में चलते वाहन से कूदी स्कूली छात्राएं, मंदसौर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 की मौत

उज्जैन में पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत: महिदपुर के पास सेका खेड़ी गांव से तीन युवक महिदपुर की ओर आ रहे थे, तभी तेज गति से आ रही पिकअप वाहन ने बाइक चला रहे तीनों युवकों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, मंगरोला निवासी कमल, सेका खेड़ी गांव में अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था, जहां पर वह अपने साले महेश, महेश के दोस्त कुलदीप के साथ महिदपुर खिलौने लेने के लिए आ रहा था, तभी वाहन ने नारायणा रोड पर पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें दो युवक महेश व कुलदीप घायल हुए तथा कमल की मौत हो गई. घायलों को 108 के पायलट नासिर हुसैन और ईएमटी आयुष दांगी सिविल हॉस्पिटल लेकर आए. महिदपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 23, 2023, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.