ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे कोरोना संक्रमित - MLA Sukhdev panse found corona positive

बैतूल जिले में एक बार फिर से कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है, इस बार जनप्रतिनिधि कोरोना की चपेट में आ गए हैं. पूर्व पीएचई मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

mla-sukhdev-panse
सुखदेव पांसे
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 4:28 AM IST

बैतूल। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है, जिसका असर लगातार जिले में भी देखने को मिल रहा है, जहां पूर्व पीएचई मंत्री और मुलताई विधायक सुखदेव पांसे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब इसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

दरअसल, विधायक और पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे आगामी उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए गए हुए थे, जहां से लौटते वक्त उन्होंने जिला अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट कराया था. इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि उपचुनाव की तैयारियों में लगातार लोगों से संपर्क हुआ है. इस बीच किसी कोरोना संक्रमित मरीज के कॉन्टैक्ट में आ जाने से रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस दरान उन्होंने अपने सभी संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने और जांच करवाने की अपील की है.

विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि जनता के बीच रहने और जुड़ाव का सरोकार उनके जीवन से जुड़ा हुआ है. इसमें अगर थोड़ी-बहुत दिक्कतें आती भी हैं, तो वह सामना करने के लिए तैयार हैं. इस बीमारी से निपटने के लिए उनके पास जनता का असीम स्नेह और आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि इससे शीघ्र रिकवर होकर फिर से जनता की सेवा में हाजिर होंगे.

बैतूल। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है, जिसका असर लगातार जिले में भी देखने को मिल रहा है, जहां पूर्व पीएचई मंत्री और मुलताई विधायक सुखदेव पांसे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब इसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

दरअसल, विधायक और पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे आगामी उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए गए हुए थे, जहां से लौटते वक्त उन्होंने जिला अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट कराया था. इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि उपचुनाव की तैयारियों में लगातार लोगों से संपर्क हुआ है. इस बीच किसी कोरोना संक्रमित मरीज के कॉन्टैक्ट में आ जाने से रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस दरान उन्होंने अपने सभी संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने और जांच करवाने की अपील की है.

विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि जनता के बीच रहने और जुड़ाव का सरोकार उनके जीवन से जुड़ा हुआ है. इसमें अगर थोड़ी-बहुत दिक्कतें आती भी हैं, तो वह सामना करने के लिए तैयार हैं. इस बीमारी से निपटने के लिए उनके पास जनता का असीम स्नेह और आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि इससे शीघ्र रिकवर होकर फिर से जनता की सेवा में हाजिर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.