बैतूल। एक तरफ जहां लॉकडाउन के साथ- साथ पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस की वजह से लगातार सक्रिय बना हुआ है, तो वहीं चोरों के हौसले भी बुलंद हैं. जिले के एक पोल्ट्री फार्म से मुर्गों की लूटने का मामला सामने आया है. बीती रात लगभग 45 कड़कनाथ मुर्गों पर लुटेरों ने हाथ साफ कर दिया. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पोल्ट्री फार्म संचालक योगेश जावलकर ने बताया कि, सीसीटीवी कैमरा में लुटेरे कैद हो गए हैं. फार्म संचालक ने लूट की शिकायत सारनी थाने में दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि, आरोपियों ने फॉर्म के चौकीदार को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया है. एडिशनल एसपी श्रध्दा जोशी ने बताया कि, कुछ हथियारंबद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. उनका कहना है कि, पुलिस सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी.