बैतूल। शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग स्वतंत्र प्रभार और पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल बैतूल पहुंचे थे. अपने इस निजी कार्यक्रम के दौरान मंत्री रामखिलावन पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उपचाव में भारतीय जनता पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. बीजेपी सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
मंत्री रामखिलावन पटेल ने कहा कि पूरे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है और पूरी 28 विधानसभा सीट पार्टी जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार थी और रहेगी. ग्वालियर में कमजोर प्रदर्शन पर मंत्री पटेल ने कहा कि मैं खुद एक महीने ग्वालियर संभाग रहा हूं और संभाग की विधानसभा सीटों में घूमा हूं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है हमारी पार्टी हर सीट जीतेगी.
मंत्री रामखिलावन पटेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर महुगंज के विधायक प्रदीप पटेल के साथ बैतूल पहुंचे थे. यहां वे कुर्मी समाज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. मंत्री पटेल अपने तय कार्यक्रम 12 बजे से दो घंटे की देरी से पहुंचे थे और वे बैतूल से सिवनी के लिए रवाना हो गए.