ETV Bharat / state

Accident live video: 5 सेकेंड में आई मौत, बाइक फिसली, युवक गिरा और ट्रक ने रौंद डाला

आर्मी भर्ती की तैयारी कर लौट रहे एक युवक को ट्रक ने कुचल (mini truck crushed youth) दिया. हादसे में युवक की मौत हो गई. सड़क पर फैले पानी के कारण युवक (truck went through head ) की बाइक फिसल गई और वह गिर गया. पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. देखिए Accident live video

Accident live video
5 सेकेंड में आई युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 7:42 PM IST

बैतूल । बैतूल से सटे हमलापुर क्षेत्र में आमला रोड पर ट्रक के कुचलकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. (mini truck crushed youth)दुर्घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. इसमें युवक तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया. (accident live video )उसे बचने तक का मौका नहीं मिला.

5 सेकेंड में आई मौत, बाइक फिसली, युवक गिरा और ट्रक ने रौंद डाला

बाइक फिसली और ट्रक ने रौंद डाला

राठीपुर का रहने वाला प्रशांत पाठा सड़क पर मुड़ते समय फिसल गया. मोड़ पर पानी फैला हुआ था,(truck went through head) जिसके कारण युवक की बाइक फिसल गई. युवक जमीन पर गिर गया. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

आर्मी भर्ती की ट्रेनिंग कर लौट रहा था युवक

युवक राठीपुर का रहने वाला है और बैतूल के एक निजी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग(youth killed in betul) लेने के बाद गांव वापस जा रहा था . एएसआई जुगल किशोर ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक शेख मोहम्मद अली निवासी नरखेड़ के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

भले ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सड़क किनारे फैला पानी इस हादसे की असली वजह है. इसी कारण युवक की बाइक फिसली और वो हादसे का शिकार हुआ.

सड़क पर फैले पानी से हुआ हादसा, जिम्मेदार प्रशासन

सड़क पर इस तरह पानी फैला हो तो इसकी जिम्मेदारी भी स्थानीय प्रशासन पर आती है. संसाधनों की कमी का हवाला देकर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं फेर सकता. प्रशासन के खिलाफ पीड़ित चाहे तो शिकायत भी दर्ज करवा सकता है. पुलिस ना सुने, तो पीड़ित पक्ष कोर्ट की शरण ले सकता है. ऐसा कई मामलों में सामने आया है. जहां प्रशासन की गलती या लापरवाही के कारण ऐसे हादसे हुए और अदालत ने प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई है. यहां तक कि कई बार प्रशासन पर जुर्माना भी लगाया है.

Dowry Death: किस्तों में दहेज दे रहा था पिता, दूसरी किस्त से पहले ससुराल वालों ने ली बहू की जान!

ऐसा ही एक मामला जयपुर में पिछली सरकार के दौरान हुआ था, जब स्टेशन पर बल्लियों के कारण एक व्यवक्ति हादसे का शिकार होते होते बचा था. तब युवक ने नगर निगम के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी. पीड़ित का कहना था कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह बल्लियां लगा देना लापरवाही है, जिससे कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है. (Accident live video)

बैतूल । बैतूल से सटे हमलापुर क्षेत्र में आमला रोड पर ट्रक के कुचलकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. (mini truck crushed youth)दुर्घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. इसमें युवक तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया. (accident live video )उसे बचने तक का मौका नहीं मिला.

5 सेकेंड में आई मौत, बाइक फिसली, युवक गिरा और ट्रक ने रौंद डाला

बाइक फिसली और ट्रक ने रौंद डाला

राठीपुर का रहने वाला प्रशांत पाठा सड़क पर मुड़ते समय फिसल गया. मोड़ पर पानी फैला हुआ था,(truck went through head) जिसके कारण युवक की बाइक फिसल गई. युवक जमीन पर गिर गया. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

आर्मी भर्ती की ट्रेनिंग कर लौट रहा था युवक

युवक राठीपुर का रहने वाला है और बैतूल के एक निजी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग(youth killed in betul) लेने के बाद गांव वापस जा रहा था . एएसआई जुगल किशोर ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक शेख मोहम्मद अली निवासी नरखेड़ के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

भले ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सड़क किनारे फैला पानी इस हादसे की असली वजह है. इसी कारण युवक की बाइक फिसली और वो हादसे का शिकार हुआ.

सड़क पर फैले पानी से हुआ हादसा, जिम्मेदार प्रशासन

सड़क पर इस तरह पानी फैला हो तो इसकी जिम्मेदारी भी स्थानीय प्रशासन पर आती है. संसाधनों की कमी का हवाला देकर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं फेर सकता. प्रशासन के खिलाफ पीड़ित चाहे तो शिकायत भी दर्ज करवा सकता है. पुलिस ना सुने, तो पीड़ित पक्ष कोर्ट की शरण ले सकता है. ऐसा कई मामलों में सामने आया है. जहां प्रशासन की गलती या लापरवाही के कारण ऐसे हादसे हुए और अदालत ने प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई है. यहां तक कि कई बार प्रशासन पर जुर्माना भी लगाया है.

Dowry Death: किस्तों में दहेज दे रहा था पिता, दूसरी किस्त से पहले ससुराल वालों ने ली बहू की जान!

ऐसा ही एक मामला जयपुर में पिछली सरकार के दौरान हुआ था, जब स्टेशन पर बल्लियों के कारण एक व्यवक्ति हादसे का शिकार होते होते बचा था. तब युवक ने नगर निगम के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी. पीड़ित का कहना था कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह बल्लियां लगा देना लापरवाही है, जिससे कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है. (Accident live video)

Last Updated : Nov 19, 2021, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.