बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को सीएचएमओ का कायाकल्प अभियान के तहत प्रशिक्षण आयोजित किया गया. जिसमें बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत अस्पताल से निकलने वाले विभिन्न प्रकार के कचरों का निष्पादन कैसे करें इस बारे में जानकारी दी गई
प्रशिक्षण के दौरान बीएमओ संजीव शर्मा ने सीएचएमओ को बताया कि कचरा प्रबंधन में लापरवाही बरती गई, तो अस्पताल स्वयं ही कोविड-19 को समाज में फैलाने का जिम्मेदार बन सकता है. प्रशिक्षण में बायो मेडिकल वेस्ट की जानकारी के साथ ही हाथ धोने का सही तरीका, नाखूनों का काटना, एप्रीन पहनने के सही तरीके को बताया गया.
इस दौरान संकल्प लिया गया कि इस वर्ष कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया जाएगा.