बैतूल । भैंसदेही दक्षिण उपवन मंडल के अंतर्गत मोर्शी रेंज के सालबर्डी के जंगल में मिले मृत तेंदुए का रविवार को पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के मुताबिक, आठनेर व प्रभातपट्टन के वेटरनरी डॉक्टरों की टीम ने वनअधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुए का शव परीक्षण किया गया. उपवन मंडल अधिकारी आशीष बंसोड़ ने बताया कि तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित है, इसलिए शिकार होने की संभावना नहीं जताई है. विसरा जांच के लिए जबलपुर भेजा जा रहा है, जिससे मौत का सही कारण सामने आएगा.
गौरतलब है कि सालबर्डी के जंगल में शिव गुफा के पास शनिवार को 15 साल के तेंदुए का शव मिला था. रविवार को होशंगाबाद एवं बैतूल के प्रभारी चीफ कंजरवेटर केके भारद्वाज, दक्षिण वन मंडल डीएफओ पीडी गैब्रियल एसडीओ आशीष बंसोड़ की मौजूदगी में पशु चिकित्सकों की टीम ने प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया. एसडीओ आशीष बंसोड़ ने बताया की मोर्शी रेंज के 963 कंपार्टमेंट में मिले तेंदुए की मौत नेचुरल हुई है. उन्होंने बताया कि लगभग 15 वर्षीय तेंदुए का शव 8 से 10 दिन पुराना है, हालांकि तेंदुए का शरीर पूरी तरह सुरक्षित था. शरीर में किसी भी प्रकार का जख्म नहीं था. प्राथमिक जांच के अनुसार तेंदुए के शिकार होने की पुष्टि नहीं हुई है.