बैतूल। जिले में नगर पालिका प्रशासन और तहसील अमले द्वारा शहर में चलाए गए 'अतिक्रमण हटाओ मुहिम' के खिलाफ गुमटी और ठेले वाले एकजुट हो गए हैं. मंगलवार को इन लोगों ने खुद को बलपूर्वक हटाने के खिलाफ पुलिस को आवेदन सौंपकर अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. खुद को पथ विक्रेता मानने वाले सैकड़ों लोगों ने बिना सुनवाई का मौका दिए कार्रवाई किए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है.
आवेदन में कहा गया है कि, नगर पालिका परिषद ने उन्हें पथ विक्रेता का प्रमाण पत्र दिया है. इस प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न है. आवेदकों को नगर पालिका परिषद बैतूल की मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं तहसीलदार बैतूल को अतिक्रमणकारी बताया.
इन लोगों का कहना है कि, हटाए जाने के बाद से अपना और अपने परिवार का जीवन यापन नहीं कर पा रहे हैं. आवेदक और उसके परिवार के सामने जीवन यापन की कठिन एवं गंभीर समस्या निर्मित हो गई है.