बैतूल। अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों की जमीने गैर आदिवासियों को बेचने और आदिवासी क्षेत्रों में जमीनों के डायवर्सन को लेकर संशोधन का आदिवासी समुदाय विरोध कर रहा है. बैतूल में जयस संगठन सड़क पर उतर आया है. संगठन ने अपना विरोध जताते हुए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. वहीं इस मामले में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने बीजेपी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.
बता दें की जयस संगठन भू-राजस्व संहिता की 165 और 172 में संशोधन का विरोध कर रहा है. संगठन ने बैतूल में सैकड़ो आदिवासियों के साथ प्रदर्शन करते हुए इसके बदलाव पर रोक लगाने की मांग कर रहा है. वहीं संगठन का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे. संगठन का कहना है कि संविधान की पांचवी अनुसूची में दर्ज अनुसूचित क्षेत्रों की जमीने गैर आदिवासियों को बेचने और उन क्षेत्रों की जमीन डायवर्सन को सरल करने का संसोधन आदिवासी हितों पर हमला है.
इस मामले में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने सफाई देते हुए कहा कि सरकार ऐसा कोई संशोधन नहीं कर रही है. सिर्फ अनुसूचित क्षेत्रों में गैर आदिवासियों की जमीनों के डायवर्सन करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है. बीजेपी इसे लेकर भ्रम फैला रही है.