ETV Bharat / state

अनोखा विवाह, एक मंडप में दूल्हे ने दो दुल्हनों के साथ लिए सात फेरे

बैतूल जिले की घोडाडोंगरी ब्लॉक के केरिया गांव में एक अनोखी शादी हुई. जहां दूल्हे ने एक ही मंडप में अपनी दो प्रेमिकाओं के साथ सात फेरे लिये. खास बात यह है कि यह शादी दूल्हा औह दुल्हन के परिवार की मर्जी से हुई है.

In Betul, a groom married two brides
एक दूल्हे ने दो दुल्हनों से की एक मंडप में शादी
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 5:06 AM IST

बैतूल। जिले के घोडाडोंगरी ब्लॉक के केरिया गांव में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी दो प्रेमिकाओं के शादी की है. खास बात यह शादी दूल्हा-दुल्हन के परिजनों की मर्जी से हुई है. दूल्हे ने जब एक दो दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए तो पूरा गांव इस शादी को देखने के लिए इक्कठा हुआ. दूल्हे ने दोनों दुल्हनों के साथ शादी की सभी रस्में भी पूरी की.

In Betul, a groom married two brides
एक दूल्हे ने दो दुल्हनों से की एक मंडप में शादी

स्थानीय लोगों ने बताया कि आदिवासी युवक संदीप भोपाल में रहता था. जहां उसे होशंगाबाद जिले के की लड़की से प्रेम हो गया. दोनों शादी करने वाले भी थे. लेकिन इस बीच युवक के परिजनों ने उसकी शादी कोयलारी गांव की एक लड़की से तय कर दी. जब यह पूरा मामला तीनों के परिजनों के सामने आया तो पंचायत बैठी.

दरअसल, पंचायत में निर्णय लिया गया कि यदि दोनों लड़कियां युवक के साथ रहने के लिए तैयार हैं, तो दोनों की शादी लड़के से करा दी जाए. पंचायत के इस निर्णय पर लड़कियां भी राजी हो गई. फिर क्या था परिजनों की सहमति से युवक ने दोनों लड़कियों के साथ शादी कर ली. इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

हालांकि मामले में जब प्रशासन के अधिकारियों से बात की गई तो घोडाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा का कहना था कि इस तरह की किसी भी शादी की परमिशन प्रशासन ने नहीं दी है. मामला सामने आने के बाद जांच कराई जाएगी. प्रशासन कुछ भी कहे लेकिन यह अनोखी शादी अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनती जा रही है.

बैतूल। जिले के घोडाडोंगरी ब्लॉक के केरिया गांव में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी दो प्रेमिकाओं के शादी की है. खास बात यह शादी दूल्हा-दुल्हन के परिजनों की मर्जी से हुई है. दूल्हे ने जब एक दो दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए तो पूरा गांव इस शादी को देखने के लिए इक्कठा हुआ. दूल्हे ने दोनों दुल्हनों के साथ शादी की सभी रस्में भी पूरी की.

In Betul, a groom married two brides
एक दूल्हे ने दो दुल्हनों से की एक मंडप में शादी

स्थानीय लोगों ने बताया कि आदिवासी युवक संदीप भोपाल में रहता था. जहां उसे होशंगाबाद जिले के की लड़की से प्रेम हो गया. दोनों शादी करने वाले भी थे. लेकिन इस बीच युवक के परिजनों ने उसकी शादी कोयलारी गांव की एक लड़की से तय कर दी. जब यह पूरा मामला तीनों के परिजनों के सामने आया तो पंचायत बैठी.

दरअसल, पंचायत में निर्णय लिया गया कि यदि दोनों लड़कियां युवक के साथ रहने के लिए तैयार हैं, तो दोनों की शादी लड़के से करा दी जाए. पंचायत के इस निर्णय पर लड़कियां भी राजी हो गई. फिर क्या था परिजनों की सहमति से युवक ने दोनों लड़कियों के साथ शादी कर ली. इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

हालांकि मामले में जब प्रशासन के अधिकारियों से बात की गई तो घोडाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा का कहना था कि इस तरह की किसी भी शादी की परमिशन प्रशासन ने नहीं दी है. मामला सामने आने के बाद जांच कराई जाएगी. प्रशासन कुछ भी कहे लेकिन यह अनोखी शादी अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.