बैतूल। कोल माइंस पेंशनर एसोसिएशन एचएमएस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री, कोयला मंत्री और कमिश्नर धनबाद के नाम अपनी 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन क्षेत्रीय कमिश्नर आरएस कश्यप छिंदवाड़ा को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से एचएमएस के जिला अध्यक्ष दिनकर साहू ने संगठन की विभिन्न मांगों से क्षेत्रीय कमिश्नर को अवगत कराया.
पेंशन बढ़ाने की मांग
दिनकर साहू ने बताया कि संघ की मांग है कि कोल माइंस पेंशनरों की पेंशन 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत दी जाए. पेंशन में महंगाई भत्ता दिया जाए साथ ही पेंशन रिवीजन हर 3 साल के हिसाब से 1998 से 2021 तक का अविलंब भुगतान किया जाए. विंडो पेंशन के फार्म को सरलीकरण किया जाए. डोमेस्टिक मेडिकल एलाउंस जैसा अधिकारियों को दिया जा रहा है. ठीक उसी तरह कर्मचारी-कामगार को भी 3 हजार प्रति माह या 36 हजार प्रति वर्ष के हिसाब से दिया जाए. इस दौरान क्षेत्रीय कमिश्नर ने पेंशनरों की मांगों को पूर्ण करने में सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया