बैतूल। यातायात जागरूकता व महिला सुरक्षा को लेकर हिन्दू वाहिनी टीम द्वारा लगातार स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है. राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी महिला संगठन ने जिला अध्यक्ष आशी सिसोदिया के नेतृत्व में मंगलवार को महिला सुरक्षा अभियान को लेकर संकल्प स्कूल में बच्चों को महिला सुरक्षा संबंधी विशेष समझाइश दी. साथ ही यातायात पुलिस विभाग ने यातायात की जानकारी देते हुए बच्चों को समझाइश दी.
हिंदू वाहिनी की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता मालवीय ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की जागरूकता सुनिश्चित करने औक जनमानस को कानून के विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूक, मानसिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सूबेदार प्रभा सिलावट ने उपस्थित विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने संकल्प दिलाया. इस दौरान महिला अपराधों के प्रति जागरूक करने को लेकर पोस्टर और स्टीकर के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया.
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कविता मालवीय, जिला अध्यक्ष आशी सिसोदिया, लता सोनी, सरिता पवार, नीलू पाल, पिंकी नामदेव एवं स्कूल के प्रिंसिपल रघुनाथ लोखंडे व सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे.