ETV Bharat / state

हिंदू वाहिनी ने बांटे छात्राओं को चिली स्प्रे, खुद की सुरक्षा करने का बताया तरीका - बैतूल में चिली स्प्रे वितरित

बैतूल में महिला दिवस पर राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी एवं पारमिता जनसेवा द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लड़कियों को चिली स्प्रे वितरित किए गए, ताकि अप्रिय घटना से बचा जा सके.

Hindu Vahini distributed chili spray
हिन्दू वाहिनी ने बांटे चिली स्प्रे
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 7:56 PM IST

बैतूल। 8 मार्च 2020 को महिला दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में बैतूल जिले में स्थित विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी एवं पारमिता जनसेवा द्वारा एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्राओं को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के उपाय बताए गए. इस मौके पर छात्राओं को चिली स्प्रे वितरित की गई. चिली स्प्रे का उपयोग किन परिस्थितियों में करना है इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया.

हिन्दू वाहिनी ने बांटे चिली स्प्रे

हिंदू वाहिनी की अध्यक्ष कविता मालवीय ने बताया कि चिली स्प्रे घर में ही लाल मिर्च, काली मिर्च, थिनर और तेल के मिश्रण से तैयार किया गया है .इस स्प्रे का उपयोग तब करना चाहिए जब छात्रा के साथ शारीरिक हमला होता है.

छात्रा मोनिका भोपते ने चिली स्प्रे को उपयोगी बताते हुए कहा कि आज के दौर में किसी भी छात्रा या बालिका के साथ शारीरिक शोषण की घटना होती है, लेकिन अगर यह चिली स्प्रे लड़कियों के पास मौजूद रहेगा, तो वह इस तरह की परिस्थितियों से निपट सकेंगी.

बैतूल। 8 मार्च 2020 को महिला दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में बैतूल जिले में स्थित विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी एवं पारमिता जनसेवा द्वारा एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्राओं को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के उपाय बताए गए. इस मौके पर छात्राओं को चिली स्प्रे वितरित की गई. चिली स्प्रे का उपयोग किन परिस्थितियों में करना है इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया.

हिन्दू वाहिनी ने बांटे चिली स्प्रे

हिंदू वाहिनी की अध्यक्ष कविता मालवीय ने बताया कि चिली स्प्रे घर में ही लाल मिर्च, काली मिर्च, थिनर और तेल के मिश्रण से तैयार किया गया है .इस स्प्रे का उपयोग तब करना चाहिए जब छात्रा के साथ शारीरिक हमला होता है.

छात्रा मोनिका भोपते ने चिली स्प्रे को उपयोगी बताते हुए कहा कि आज के दौर में किसी भी छात्रा या बालिका के साथ शारीरिक शोषण की घटना होती है, लेकिन अगर यह चिली स्प्रे लड़कियों के पास मौजूद रहेगा, तो वह इस तरह की परिस्थितियों से निपट सकेंगी.

Last Updated : Mar 6, 2020, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.